अहमदाबाद के वटवा क्षेत्र में स्थित माधव पब्लिक स्कूल (Madhav Public School Ahmedabad) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने एक मासूम छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया. उसने बच्चे को बेरहमी से पीटा, इस घटना का वीडियो कक्षा में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बर्बरता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक एक छात्र को बालों से पकड़कर उसकी सीट से घसीटते हुए बोर्ड तक लाता है और फिर उसे बेरहमी से थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. शिक्षक लगातार कई थप्पड़ मारता है, और जब इससे भी उसकी क्रूरता शांत नहीं होती, तो वह छात्र का सिर दीवार पर मारता है.
अन्य छात्रों में छाई खामोशी, वीडियो हुआ वायरल
इस घटना के दौरान, अन्य छात्र डरे-सहमे चुपचाप बैठे रहे. बर्बर पिटाई के बाद पीड़ित छात्र वापस अपनी सीट पर जाकर बैठ गया, लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने वाले लोग गुस्से में हैं. कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल को नोटिस भेजा गया है.
वायरल वीडियो अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। क्रूरता की हद पार करता ये शिक्षक है या राक्षस?? pic.twitter.com/bdboTumpsZ
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 2, 2024
लोगों का गुस्सा फूटा, शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, "उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मानसिक अस्पताल में भेज देना चाहिए. यह कृत्य बाल शोषण कानून के तहत आता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शिक्षकों की इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं."
इस घटना ने एक बार फिर से सवाल उठाए हैं कि क्या शिक्षकों की जिम्मेदारी सिर्फ पढ़ाई तक सीमित होनी चाहिए या फिर बच्चों के साथ मानवीय व्यवहार भी जरूरी है? इस प्रकार की घटनाएं न केवल बच्चों के मानसिक विकास पर बुरा असर डालती हैं, बल्कि पूरी शिक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़ा करती हैं.