Surgical Strike 2: वायुसेना के बदले के बाद Twitter पर लोगों ने पाकिस्तान की कह कर ले ली
इमरान खान का उड़ रहा है मजाक

India Strike Back: भारतीय वायुसेना मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया. भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई में कई आतंकी कमांडर और ट्रेनर मारे गए. भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों नेबालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. ख़बरों के अनुसार इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों को नींद में ही ऊपर पहुंचाया गया.

इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ रहा है. कोई इमरान खान के मजे ले रहा है तो कोई पाकिस्तानी सेना की. आप भी देखें कुछ मजेदार ट्वीट्स.

बता दें कि  पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर घुसकर हवाई हमले कर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को बर्बाद कर दिया है. इस हमले की पुष्टी करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खात्मे के लिए किया गया. इसमें किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को हनी नहीं पहुचाई गई है.