Stunt Viral Video: स्टंट दिखाने के चक्कर में पापा की परी का हुआ बुरा हाल, साइकिल के साथ जमीन पर गिरी धड़ाम
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है, जब स्टंट करने वाला अपनी किसी न किसी गलती के कारण अपना ही नुकसान कर बैठता है. इसी कड़ी में पापा की परी का स्टंट वाडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें स्टंट के दौरान लड़की साइकिल समेत जमीन पर धड़ाम से गिरती हुई नजर आती है.
Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कई लोग यूजर्स को इंप्रेस करने के लिए तरह-तरह के स्टंट वीडियो (Stunt Video) बनाते हैं. हालांकि स्टंट (Stunt) करना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इसके लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है, तब जाकर स्टंट कामयाब हो पाता है. बावजूद इसके कई लोग ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में पड़कर न सिर्फ स्टंट करते हैं, बल्कि ऐसा करके वो खुद को भी खतरे में डाल लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है, जब स्टंट करने वाला अपनी किसी न किसी गलती के कारण अपना ही नुकसान कर बैठता है. इसी कड़ी में पापा की परी का स्टंट वाडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें स्टंट के दौरान लड़की साइकिल समेत जमीन पर धड़ाम से गिरती हुई नजर आती है.
इस वीडियो को @ViciousVideos नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 323.6k व्यूज मिल चुके हैं. साइकिल पर स्टंट करती लड़की का ओवर कॉन्फिडेंस उसे भारी पड़ जाता है और उसे लेने के देने पड़ जाते हैं. इस वीडियो को देख कई लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो कई लोगों ने उसकी सलामती के लिए दुआ की है. यह भी पढ़ें: साइकिल पर घूंघट ओढ़कर लड़की ने दिखाया देसी स्वैग, बिना हैंडल पकड़े किया दिल जीत लेने वाला डांस (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मंच पर साइकिल चलाना शुरु करती हैं. यह मंच जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर है और उसके इस स्टंट को दूर बैठा कोई रिकॉर्ड कर रहा होता है. पहले तो लड़की इस प्लेटफॉर्म पर साइकिल चलाना शुरु करती है, लेकिन जब उसे वहां से नीचे जाना होता है तो एकाएक वो साइकिल के साथ गिर जाती है. लड़की साइकिल के साथ बहुत बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़ती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे काफी चोट आई होगी.