स्पेन: इस शख्स ने बिस्कुट में टूथपेस्ट लगाकर गरीब व्यक्ति को खिलाया, हुई 15 महीने की सजा, देखें वीडियो

एक स्पैनिश YouTube स्टार ने एक बेघर आदमी को ओरियो बिस्कुट में टूथपेस्ट लगाकर खिला दिया. जिसकी वजह से गरीब व्यक्ति को उल्टियां हुई और उसकी तबीयत खराब हो गई. 52 वर्षीय बेघर व्यक्ति ने बताया कि "सड़क पर रहते हुए उनके साथ कभी किसी ने इतना खराब व्यवहार नहीं किया'....

आरोपी कंगुआ रेन और पीड़ित व्यक्ति, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

एक स्पैनिश YouTube स्टार ने एक बेघर आदमी को ओरियो (Oreo) बिस्कुट में टूथपेस्ट लगाकर खिला दिया. जिसकी वजह से गरीब व्यक्ति को उल्टियां हुई और उसकी तबीयत खराब हो गई. 52 वर्षीय बेघर व्यक्ति ने बताया कि "सड़क पर रहते हुए उनके साथ कभी किसी ने इतना खराब व्यवहार नहीं किया'. YouTube पर अपने फैन्स के बीच ReSet के रूप में मशहूर प्रैंकस्टर का असली नाम कंगुआ रेन (kanghua ren) है. बेघर व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. आरोपी के खिलाफ व्यक्ति के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने के जुर्म में आरोपी को 15 महीने की जेल हुई. द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्पेनिश कानून आम तौर पर अहिंसक अपराधों में पहली बार अपराध करने वालों को दो साल से कम की सजा सुनाता है.

अपने बचाव में YouTube स्टार ने अदालत में कहा कि, 'ये सिर्फ एक बुरा मजाक था', "मैंने अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये सब किया. मैं लोगों को हंसाने का काम करता हूं लोगों को ऐसे ही मजाक पसंद आते हैं. कोर्ट ने कंगुआ रेन पर 20,000 हजार ये यानी भारतीय करंसी के अनुसार 15,57,360.00 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा अदालत ने 5 साल तक रेन के यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: YouTuber ने अपनी 'बहन' के साथ खुद का Kissing वीडियो किया शेयर, लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

बता दें कि गरीब बेघर व्यक्ति के साथ रेन के ऐसा घटिया मजाक करने पर लोग बहुत भड़क गए और सोशल मीडिया पर भी उनके बारे में बहुत बुरा भला कहा. इस विवाद के बाद वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया.

Share Now

\