Sophia Urista ने ‘ब्रास अगेंस्ट फ्रंटवुमन’ बैंड के परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन के चेहरे पर किया पेशाब (Watch Video)
सोफिया उरिस्ता (Photo Credits: Twitter)

ब्रास अगेंस्ट वेलकम टू रॉकविले (Brass Against‘s Welcome To Rockville performance) के प्रदर्शन को देखने पहुंचे प्रशंसक के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी. दरअसल, बैंड की अग्रणी महिला सोफिया उरिस्ता (Sophia Urista) ने बैंड के प्रदर्शन के दौरान एक इच्छुक प्रशंसक पर पेशाब किया. ऐसा करके सोफिया ने भीड़ में मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया. ब्रास अगेंस्ट ने बाद में माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि सोफिया बहक गई थी, इसके साथ ही कहा कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं देखने को मिलेगी.

देखें वीडियो-

देखें ट्वीट-