Uttarakhand: भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास के बीच सैनिकों ने किया Rock Concert, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, 4 दिसंबर: उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिकी फौजों ने एक महत्वपूर्ण युद्ध अभ्यास किया. औली में भारत एवं अमेरिका की सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास के 18वें संस्करण के दौरान भारत और अमेरिका की सेना ने अपने बैंड से हिमालय की वादियों में एक बेहतरीन रॉक कॉन्सर्ट किया. India G20 Presidency: यूरोप तक PM मोदी का डंका, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

भारतीय सेना के मुताबिक हिमालय की गोद में स्थित औली में आयोजित इस रॉक कंसर्ट में अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने लीड गिटारिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही. औली में मौजूद रही अमेरिकी सेना की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन ने इस रॉक कॉन्सर्ट का एक वीडियो सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

गौरतलब है कि भारत के हिमालयी राज्य उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित औली में 9544 फीट की ऊंचाई पर भारत और अमेरिकी सैनिकों ने 12 दिनों तक संयुक्त युद्धाभ्यास किया था.

भारत और अमेरिका के इस संयुक्त युद्धाभ्यास में आतंकवादियों से नागरिकों को छुड़ाने, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, शत्रुओं को जंगल में में फंसाकर घेरना और गुत्थम गुत्था की लड़ाई में दुश्मन को चित करने का भी अभ्यास किया गया.

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में अमेरिका सहित कई देशों के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास को अंजाम दिया है. इन युद्ध अभ्यासों का उद्देश्य भारतीय सेना की प्रतिभा एवं प्रशिक्षण को और अधिक बेहतर करना है. भारतीय सेनाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के गंभीर प्रयास में भी जुटी हुई हैं. भारतीय नौसेना का इरादा वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाने का है. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार एडमिरल के मुताबिक सरकार को यह बताया है कि 2047 तक भारतीय नौसेना आत्मनिर्भर बन जाएगी. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को नौसेना दिवस है.

भारतीय नौसेना ने कहा कि इस साल पहली बार नौसेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय नौसेना की भूमिका और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में इसकी उपलब्धियों को याद करने के लिए भारत हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाता है.

इस वर्ष, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के साथ 'अमृत काल' की शुरुआत कर रहा है, भारतीय नौसेना रविवार को विशाखापत्तनम में एक 'संचालनात्मक प्रदर्शन' के माध्यम से भारत की युद्ध कौशल और क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है.

नौसेना के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकारों के कई गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेने की बात कही. परंपरागत रूप से नौसेना दिवस समारोह नई दिल्ली में राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है. इस साल पहली बार नौसेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित किया गया है.