Snake Viral Video: घर में घुसे खतरनाक सांप का महिला ने हिम्मत से किया सामना, नागराज को ऐसे दिखाया बाहर का रास्ता
सोशल मीडिया पर सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में घुसे सांप का महिला डटकर सामना करती है और उसे घर से बाहर का रास्ता दिखाती है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है. महिला एक लकड़ी की मदद से सांप को गेट से बाहर निकालती है.
Viral Video: जंगल से निकलकर अक्सर सांपों (Snakes) के रिहायशी इलाके (Residential Area) में दाखिल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई बार सांप (Snake) घरों में घुस कर किसी न किसी को काट लेते हैं, जबकि कुछ लोग सांप का डटकर मुकाबला भी करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घर में घुसे सांप का महिला डटकर सामना करती है और उसे घर से बाहर का रास्ता दिखाती है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पता नहीं यह दयालु महिला कौन है, लेकिन सांप को जिस तरह से उसने हैंडल किया उसे सलाम है. कूल, शांत और एकत्रित. हमें उनके जैसे और लोगों की जरूरत है, जो वन्यजीवों का सम्मान करते हैं.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 20.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 185 रीट्वीट और 1,174 लाइक्स मिले हैं. सुप्रिया साहू का कहना है कि महिला तीन सी यानी कूल, काम (शांत) और एकत्रित तरीके से काम कर रही है, वो सराहनीय है. उन्होंने आगे लिखा है- हमें ऐसे और ज्यादा लोगों की जरूरत है, जो वाइल्ड लाइफ की इज्जत करें. इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी महिला की सराहना की है. यह भी पढ़ें: पूंछ पकड़ कर शख्स कर रहा था किंग कोबरा को रेस्क्यू, तभी गुस्साए नागराज ने फन फैलाकर किया कुछ ऐसा… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के घर में खतरनाक सांप दाखिल होने की कोशिश कर रहा है, जबकि महिला एकदम शांति से उस सांप को बाहर का रास्ता दिखाती है. महिला बड़े आराम से हाथ में लकड़ी पकड़े धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करती है. हालांकि महिला इस दौरान जरा भी घबराती नहीं है और वो सांप को गेट से बाहर निकालने के बाद ही दम लेती है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अगर आपको कहीं भी सांप दिखे तो उसे मारने के बजाय उसे भगाने की कोशिश करें, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- माना सांप खतरनाक होते हैं, लेकिन उन्हें तंग करने का नतीजा गंभीर हो सकता है.