Snake Video: किंग कोबरा निगल गया था अजगर, उसके बाद ऐसे उगला, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
आपने अब तक अजगर को छोटे मोटे कीड़ों, चूहों और सांपों को निगलते हुए देखा होगा. लेकिन आपने शायद ही कभी किसी किंग कोबरा को अजगर को निगलते हुए सुना होगा. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें किंग कोबरा को अजगर निगलने के बाद पत्थर के नीचे दुबके हुए देखा जा सकता है...
आपने अब तक अजगर को छोटे मोटे कीड़ों, चूहों और सांपों को निगलते हुए देखा होगा. लेकिन आपने शायद ही कभी किसी किंग कोबरा को अजगर को निगलते हुए सुना होगा. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें किंग कोबरा को अजगर निगलने के बाद पत्थर के नीचे दुबके हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बार बार किंग कोबरा को बाहर निकालने की कोशिश करता है और बड़ी मुश्किल उसे बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं. किंग कोबरा को बाहर निकालने के बाद देखा जा सकता है कि वो कितना बड़ा है. अजगर को निगलने के बाद किंग कोबरा ज्यादा हील डूल नहीं पा रहा है. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: जहरीले बेकाबू सांप को काबू करना कोई इस महिला से सीखे, देखें कैसे नंगे हाथों ने उसने नागराज को पकड़ा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर जैसे ही किंग कोबरा को जमीन पर छोड़ता है, वो धीरे-धीरे निगले हुए अजगर को उगलने लगता है और फाइनली वो उसे पूरी तरह से उगल देता है. स्नेक कैचर अपनी स्टिक से दिखाता है और ये कहते हुए भी सुनाई दे रहा है कि ये अजगर है.
देखें वीडियो:
अजगर को उगलने के बाद किंग कोबरा बड़ी ही फूर्ती से जंगल की ओर दौड़ने लगता है. कुछ देर पहले जो किंग कोबरा कोई हरकत नहीं कर पा रहा था, वो पलक झपकते ही तेजी से दौड़ने लगा और कुछ दूरी पर जाकर फन फैलाकर बैठ गया.