Snake Viral Video: अपने मुंह से कई गुना बड़े अंडे निगल गया सांप, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ इसका अंजाम

सांपों द्वारा शिकार को जिंदा निगलने वाले कई वीडियो भी हमने सोशल मीडिया पर देखे हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप अपने मुंह से कई गुना बड़े आकार के अंडों को निगल जाता है. अंडों को निगलना उसके लिए भारी पड़ जाता है और उसके बाद क्या होता है आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

सांप ने निगले अंडे (Photo Credits: Twitter)

Snake Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों में अधिकांश सांप जहरीले (Venomous Snake) होते हैं, लेकिन कई सांप (Snake) जहरीले नहीं होते हैं. भले ही कोई सांप जहरीला न हो, लेकिन लोग सांप से दूर रहना ही पसंद करते हैं. जंगली जानवरों की तरह सांप भी कमाल के शिकारी होते हैं. अधिकांश सांप अपने शिकार का दम घोंट देते हैं या फिर उसे जिंदा ही निगल जाते हैं. सांपों (Snakes) द्वारा शिकार (Prey) को जिंदा निगलने वाले कई वीडियो भी हमने सोशल मीडिया पर देखे हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सांप अपने मुंह से कई गुना बड़े आकार के अंडों को निगल जाता है. अंडों को निगलना उसके लिए भारी पड़ जाता है और उसके बाद क्या होता है आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अंडे का शिकार करने वाला सांप. इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए हैं. दरअसल, एक छोटा सा सांप दो अंडों के पास मंडराते हुए, उन्हें कुछ देर तक सूंघता है. हालांकि अंडों के आकार को देखकर लगता है कि सांप उन्हें खाने की गलती नहीं करेगा, लेकिन वो अपने मुंह से कई गुना बड़े अंडों को निगलने लगता है. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को लगी भूख तो एक-एक कर खा गया मुर्गी के 10 अंडे, आगे जो हुआ उसे देख उड़ जाएंगे आपके होश (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप धीरे-धीरे अंडों को निगलना शुरु कर दिया. देखते ही देखते सांप दोनों अंडों को निगल गया, जिसे देखकर यह यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर सांप इतने बड़े अंडों को कैसे निगल गया. अंडे को निगलने के बाद सांप धीरे-धीरे अंडों को पेट के भीतर सरकाने लगा. सांप को देखकर ऐसा लगा कि वह अंडों को उगल देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसने अंडों को पूरा डकार लिया.

Share Now

\