हांगकांग के टॉय स्टोर में बच्चे से हुई एक छोटी सी गलती, पिता को भरना पड़ा 3 लाख से ज्यादा का हर्जाना (View Pics)
घटना हांगकांग की बताई जा रहा है, जहां मोन्कॉक डिस्ट्रिक्ट के लैंगहम प्लेस शॉपिंग मॉल में एक बच्चे की छोटी सी गलती के कारण भारी खिलौना गिरकर टूट गया. बच्चे के धक्का लगने से टेलेटुबी की एक मूर्ति टूट गई, जिसके लिए बच्चे के पिता को भारी मुआवजा देना पड़ा.
Viral Photos: अगर बच्चे (Kids) शरारत नहीं करेंगे तो भला कौन करेगा? जी हां, बच्चे जितने क्यूट होते हैं, शरारत के मामले में उतने ही ज्यादा शैतान भी होते हैं. बच्चों की शैतानियों और हरकतों से कई बार उनके माता-पिता खासा परेशान हो जाते हैं. खासकर, जब किसी शॉपिंग मॉल, मेले या फिर किसी टॉय स्टोर पर बच्चे अपने पसंद के खिलौने लेने की जिद करने लगते हैं, तब उनके माता-पिता को उनकी जिद के आगे झुकना ही पड़ता है. इसी कडी में बच्चे की शरारत से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें टॉय स्टोर (Toy Store) में बच्चे की छोटी सी गलती के कारण उसके पिता को 3 लाख से ज्यादा का हर्जाना भरना पड़ जाता है. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Pics) हो रही हैं.
घटना हांगकांग (Hong Kong) की बताई जा रहा है, जहां मोन्कॉक डिस्ट्रिक्ट (Mongkok District) के लैंगहम प्लेस (Langham Place) शॉपिंग मॉल में एक बच्चे की छोटी सी गलती के कारण भारी खिलौना गिरकर टूट गया. बच्चे के धक्का लगने से टेलेटुबी की एक मूर्ति (Teletubby Statue) टूट गई, जिसके लिए बच्चे के पिता को भारी मुआवजा देना पड़ा. बताया जा रहा है कि कॉल अटेंड करने के लिए बच्चे के पिता दुकान से बाहर आए थे, तभी उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी और जब वो बच्चे के पास पहुंचे तो देखा कि टेलेटुबी की मूर्ति टूटी हुई है. यह भी पढ़ें: Viral Video: भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रही बंदरिया ने मांगा पानी, शख्स ने ऐसे की उसकी मदद
देखें तस्वीरें-
इस घटना के बाद शॉप के मालिक और कर्मचारियों ने बच्चे के पिता पर मुआवजे के लिए दबाव बनाया, जिसके बाद अपने बच्चे की गलती के खामियाजे के तौर पर शख्स को $33,600 यानी 3,29,926 रुपए भरने पड़े. जब घटना के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पता चला कि बच्चे ने मूर्ति को धक्का नहीं दिया था, बल्कि वो उस पर हल्का सा टिक गया था, जिसके कारण मूर्ति गिर गई और टूट गई.