Shocking! अमेजन ग्राहक ने गोबर का उपला खाकर बताया स्वाद, Viral हुआ कस्टमर का रिव्यू

एक शख्स ने न सिर्फ गाय के गोबर के उपले को अमेजन से ऑर्डर किया, बल्कि उसको खाकर साइट पर अपना रिव्यू भी दिया है. अमेजम ग्राहक का रिव्यू इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉ. संजय अरोड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने अमेजन ग्राहक के रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा तब किया जब उन्हें अमेजन रिव्यू में गोबर के उपले के स्वाद के बारे में कमेंट लिखा गया था.

गाय के गोबर के उपले (Photo Credits: Twitter)

गाय के गोबर (Cow Dung) या गोबर के उपले (Cow Dung Cake) का इस्तेमाल पूजा-पाठ जैसे धार्मिक कार्यों के दौरान किया जाता है, लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या आपने कभी गाय के गोबर के उपले खाए हैं? अब आप यह सोच रहे होंगे कि गाय के गोबर का उपला भला कोई खाता है क्या? दरअसल, एक शख्स ने न सिर्फ गाय के गोबर के उपले को अमेजन (Amazon) से ऑर्डर किया, बल्कि उसको खाकर साइट पर अपना रिव्यू (Review) भी दिया है. अमेजन ग्राहक का रिव्यू इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉ. संजय अरोड़ा (Dr. Sanjay Arora) नाम के ट्विटर यूजर ने अमेजन ग्राहक के रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा तब किया जब उन्हें अमेजन रिव्यू में गोबर के उपले के स्वाद के बारे में कमेंट लिखा हुआ दिखा.

डॉ संजय अरोड़ा ने स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा है कि अमेजन ग्राहक ने जिस ब्रांड से ऑर्डर किया था, उसके बारे में घटिया कमेंट किया. ग्राहक ने कमेंट में कहा था कि बहुत ही खराब स्वाद, जब मैंने इसे खाया तो यह घास जैसा था और स्वाद में कीचड़ जैसा. इसे खाने के बाद मुझे लूज मोशंस हुए. इसके साथ ही लिखा कि इसे बनाते समय स्वच्छता का अधिक ध्यान दें और इसके स्वाद और कुरकुरेपन पर भी ध्यान दें. संजय अरोड़ा ने इस कमेंट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ये मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं. यह भी पढ़ें: Butter Wali Chai! आगरा फूड स्टॉल की फेमस बटर वाली चाय का वीडियो वायरल, भड़के टी लवर्स, देखें ट्वीट्स

देखें पोस्ट-

गौरतलब है कि इस प्रोडक्ट के डिटेल पर गौर करें तो ब्रांड ने अमेजन पर विवरण देते हुए बताया है कि दैनिक हवन, पूजन और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए 100 फीसदी शुद्ध और गाय के गोबर के उपले. उचित प्रक्रिया के साथ भारतीय गाय के गोबर से उपले को बनाया गया है. यह गोबर का उपला सूखा, नमी मुक्त है और ठीक से जलता है. इसका इस्तेमाल आसपास के वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

SLK vs GAW CPL 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया, नूर अहमद और आरोन जोन्स ने किया शानदार प्रदर्शन

SLK vs GAW, CPL 2024 Final Live Streaming: कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स से भिड़ेगी सेंट लूसिया किंग्स, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

GAW vs BR CPL 2024 Qualifier 2 Scorecard: कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Guyana Amazon Warriors vs Saint Lucia Kings Qualifier 1 Scorecard: पहले क्वालीफायर में सेंट लूसिया किंग्स ने DLS नियम से 13 रन से गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को हराया, जॉनसन चार्ल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

\