Sharad Navratri 2023: गरबा पंडाल में डांस करती दिखीं दो भूतिया नन, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
शारदीय नवरात्रि दौरान जब फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाती है तो कुछ लोग अलग-अलग किरदारों में तैयार होकर गरबा खेलते हैं. इस बीच एक गरबा पंडाल से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो भूतिया नन डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
Sharad Navratri 2023: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में गरबा (Garba) और डांडिया (Dandiya) जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. गरबा और डांडिया की अद्भुत झलकियां देश के कोने-कोने से देखने को मिल रही हैं. आमतौर पर जहां महिलाएं चनिया चोली पहनकर गरबा खेलती हैं तो पुरुष कुर्ता-धोती में नजर आते हैं. इस दौरान जब फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाती है तो कुछ लोग अलग-अलग किरदारों में तैयार होकर गरबा खेलते हैं. इस बीच एक गरबा पंडाल (Garba Pandal) से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो भूतिया नन डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को @DropHutt नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हैलोवीन और नवरात्रि कोलैब... पंडाल में गरबा खेलती दिखीं नन, क्या गरबा मनाने के लिए कपड़े पहनने का यह सही तरीका है? नेटिजन्स से पूछें. वीडियो एमी के भोपाल से आया है, इस बारे में आपका क्या विचार है. यह भी पढ़ें: Garba in Mumbai Local: मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों ने किया गरबा, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग नन की ड्रेस पहनकर गरबा पंडाल में डांस कर रहे हैं. दोनों ने काले और सफेद रंग की नन वाली ड्रेस पहन रखी है, ये दोनों देखने में बिल्कुल भूतिया नन की तरह हैं. इतना ही नहीं इन्होंने ऐसा दिखने के लिए अपने चेहरे पर सफेद रंग भी लगाया है, जबकि आंखों को काले रंग से रंग दिया है. ये भूतिया नन बनकर दोनों ही बड़े आराम से गरबा पंडाल में थिरकते हुए नजर आ रही हैं.