सांप को बेहोश देखकर कांस्टेबल देने लगा सीपीआर, पुलिसकर्मी की बहादुरी देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी सांप की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर देता है. सांप को सीपीआर देते शख्स की बहादुरी को देख लोगों के मानों होश ही उड़ गए हैं.
Viral Video: किसी इंसान की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर (CPR) देते हुए तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या किसी इंसान को जानवरों या अन्य जीवों को सीपीआर देते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी (Policeman) सांप की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर देता है. सांप (Snake) को सीपीआर देते शख्स की बहादुरी को देख लोगों के मानों होश ही उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के कांस्टेबल अतुल शर्मा सांप को जिंदा करने के लिए उसे सीपीआर देने लगते हैं और कुछ देर बाद सांप के अंदर हलचल होने लगती है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम में एक आवासीय इलाके में पाइपलाइन के भीतर यह सांप घुस गया था, जिसके बाद लोगों ने नागराज को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली, फिर उन्होंने पेस्टिसाइड वाले पानी को पाइप में डाल दिया, जिसके चलते सांप बेहोश हो गया. यह भी पढ़ें: Snake Video: ऑस्ट्रेलिया के शख्स ने नंगे हाथ से पकड़े 2 विशाल जहरीले सांप, खतरनाक वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
सांप के बेहोश होने के बाद पुलिस को फोन किया गया, जिसके बाद कांस्टेबल अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप को हाथ में लेकर यह जानने की कोशिश की कि सांप जिंदा है या मर गया. सांप के भीतर किसी तरह की हरकत न होते देख वो अपने मुंह से सांप को सीपीआर देने लगते हैं, ताकि वो होश में आ जाए. थोड़ी देर बाद सांप को होश आता है और उसकी जान बच जाती है. अतुल शर्मा की मानें तो उन्होंने बीते 15 सालों में 500 सांपों को बचाया है.