कुएं में कई दिनों से पड़े सांप को देख उड़े लोगों के होश, Viral Video में देखें कैसे बचाई गई नागराज की जान
एक कुएं में कई दिनों से एक सांप पड़ा था, जिस पर नजर पड़ते ही लोगों के होश उड़ गए. सूचना पाते ही सर्पमित्र घटना स्थल पर पहुंचे. महिला सर्पमित्र कुएं में उतरे बिना ही सांप को बचाने की मशक्कत करने लगती है और वो सांप को बचाने में कामयाब हो जाती है.
Snake Rescue Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर सांपों (Snakes) की लड़ाई और उनके द्वारा शिकार किए जाने के वीडियो तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन कई बार सांप ऐसी जगहों पर फंस जाते हैं, जिन्हें बचाने के लिए सर्पमित्रों को बुलाया जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर सांप को रेस्क्यू (Snake Rescue) करने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, एक कुएं में कई दिनों से एक सांप पड़ा था, जिस पर नजर पड़ते ही लोगों के होश उड़ गए. सूचना पाते ही सर्पमित्र घटना स्थल पर पहुंचे. महिला सर्पमित्र कुएं में उतरे बिना ही सांप को बचाने की मशक्कत करने लगती है और वो सांप को बचाने में कामयाब हो जाती है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने सांप को रेस्क्यू करने वाली महिला की तारीफ भी की है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और यह लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था विशालकाय सांप, पालतू कुत्ते ने कर दी नागराज की हालत खराब (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सर्पमित्र एक लकड़ी और मजबूत तार की मदद से होल्डर जैसा कुछ बनाने की कोशिश करती है. फिर वो सांप को बचाने के लिए उसे एक रस्सी की मदद से कुएं में डालती है. रस्सी और होल्डर जैसी चीज की मदद से महिला सांप को फंसा लेती है और धीरे-धीरे रस्सी को ऊपर की तरफ खिंचने लगती है. आखिर में महिला की कोशिश रंग लाती है और वो सांप को बाहर निकाल लेती है. सांप को बाहर निकालने के बाद उसे एक बोतल में डालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है.