अपने करीब सफारी कार को देख आया हाथी को गुस्सा, दौड़ते हुए गजराज ने कर दिया अटैक और फिर... (Watch Viral Video)
अगर हाथियों को एक बार गुस्सा आ गया तो फिर वो सामने वाले को सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. इस बीच हाथी के गुस्से का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी सफारी वाहन पर हमला करता है और दूर तक उसका पीछा करता हुआ दिखाई देता है.
Elephant Viral Video: बेशक हाथियों (Elephants) को जंगल (Forest) के जानवरों (Animals) में सबसे अधिक समझदार माना जाता है, लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो इस कदर अपना आपा खो देते हैं कि बस हर तरफ आतंक मचाने लगते हैं. खासकर अगर कोई जबरन उनके इलाके में दाखिल होकर अतिक्रमण करने लगे तो हाथियों को गुस्सा (Angry Elephant) आना स्वाभाविक है. अगर उन्हें एक बार गुस्सा आ गया तो फिर वो सामने वाले को सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. इस बीच हाथी के गुस्से का एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक हाथी (Elephant) सफारी वाहन पर हमला करता है और दूर तक उसका पीछा करता हुआ दिखाई देता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी साकेत बडोला ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चालक को उसके कौशल और उसे शांत रखने का श्रेय. आसान स्थिति नहीं है. हालांकि अधिकारियों को हाथी के गुस्से की वजह का पता लगाना चाहिए. यह भी पढ़ें: हाथी को हुई खुजली तो सड़क के बीचों-बीच रुकवा दी कार, फिर वाहन से खुजाने लगा अपनी पीठ (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 112.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी जंगल में सफारी कार को देखकर गुस्से में आ जाता है. गुस्से में आकर हाथी आक्रामक हो जाता है और वो सफारी कार का पीछा करने लगता है. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोग इस बात से चिंतित नजर आ रहे हैं कि आखिर हाथी किस वजह से हिंसक होकर हमला करने लगा.