मौत को सामने देखकर अपनी जान बचाने के लिए हिरणों ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान
हिरण अक्सर खूंखार जानवरों के सामने आने से बचते हैं. इसी कड़ी में हिरणों का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगली कुत्तों से बचने के लिए हिरण गजब का दिमाग लगाते हैं.
Deers Vs Wild Dogs Viral Video: जंगल का जीवन इंसानी जीवन से बिल्कुल अलग होता है और जंगल का अपना अलग ही कानून होता है. जंगली जानवर (Wild Animals) अपना पेट भरने के लिए अक्सर दूसरे जानवरों (Animals) पर निर्भर रहते हैं और उनका शिकार करके अपना पेट भरते हैं. एक ओर जहां शेर, बाघ, तेंदुए और लकड़बग्घे जैसे जानवर हिंसक और खतरनाक शिकारी माने जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हिरण (Deer) को शांत स्वभाव वाला जानवर माना जाता है. हिरण अक्सर खूंखार जानवरों के सामने आने से बचते हैं. इसी कड़ी में हिरणों का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगली कुत्तों (Wild Dogs) से बचने के लिए हिरण गजब का दिमाग लगाते हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इसी को कहते हैं बैलेंसिंग लाइफ... मौत को सामने देखकर शांत रहना. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 54.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है- सच में! हमारे लिए हिम्मत पर काबू पाना मुश्किल है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह वीडियो रोमांचकारी है. यह भी पढ़ें: शेरनी को सामने देखकर जब जेब्रा के पूरे झुंड ने लगा ली दौड़, फिर जो हुआ... Viral Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंचे पत्थर के ऊपर किनारे पर तीन हिरणें सहमी हुई दिखाई दे रही हैं और पत्थर के नीचे जंगली कुत्ता का एक झुंड हिरणों का शिकार करने के लिए ताक लगाकर बैठा है. जंगली कुत्तों का झुंड ताक लगाए बैठा है कि कब ये हिरणें नीचे आएं और वो उनका शिकार कर सकें. हालांकि इस दौरान जंगली कुत्ते हिरणों तक पहुंचने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते हैं. हिरणें भी अपनी जान बचाने के लिए धैर्य दिखाते हुए मौत से बचने की कोशिश कर रही हैं.