Sea Cucumber: खाना खाते अजीबो-गरीब समुद्री जीव का वीडियो हुआ वायरल, देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
समुद्री खीरा (Photo Credits: Twitter)

Sea Cucumber Viral Video: यह दुनिया काफी रहस्यों से भरी हुई है और समय-समय पर कई रहस्य उजागर भी होते रहते हैं. खासकर अगर हम बात महासागरों की करें तो ये इतने विशाल और गहरे होते हैं कि इनके भीतर न जाने कितने ही रहस्य समाहित हैं. आए दिन समंदर से ऐसे अजीबो-गरीब जीवों (Strange Creatures) की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिनके बारे में कोई जानकारी तक नहीं होती है. इसी कड़ी में एक अजीबो-गरीब समुद्री जीव (Sea Creature) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. इस जीव को समुद्री खीरा (Sea Cucumber) कहा जाता है और इसके खाने के अंदाज को देखकर तो जैसे लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- समुद्री खीरा खा रहा है, अपने पैरों का उपयोग करके अपने मुंह के चारों ओर तंबू की तरह दिख रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा है- फिल्मों को प्रेरणा लेने के लिए गहरे अंतरिक्ष में जाने की जरूरत नहीं है, हमारे महासागरों और उनकी गहराई में काफी अजीब चीजें मौजूद हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- मैं भी ऐसे ही खाता हूं. यह भी पढ़ें: Mystery Deep-Sea Creature Found: समुद्र में मिला सबसे बदसूरत रहस्यमयी जीव, तस्वीर देख कांप जाएगी रूह

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीबो-गरीब सा दिखने वाला यह समुद्री खीरा अपने दस पैरों का इस्तेमाल करते हुए खाना खा रहा है. इस रहस्यमय जीव को लेकर नेशनल वाइल्ड लाइफ फेडरेशन का कहना है कि समुद्री खीरे इचिमोडर्म्स नामक एक बड़े पशु समूह का हिस्सा हैं, जिनमें स्टारफिश और समुद्री अर्चिन शामिल हैं. ये जीव ट्यूब फीट के साथ खाते हैं, जो उनके मुंह को घेरे रहते हैं. ये आमतौर पर समुद्र तल पर रहते हैं, जो भोजन के लिए शैवाल और अपशिष्ट कणों पर निर्भर रहते हैं.