Viral Video: बढ़ता हुआ प्रदूषण (Pollution) पूरी दुनिया के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. दुनिया भर में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण जीव-जंतुओं और पशुओं के जीवन पर संकट मंडराने लगा है. खासकर प्लास्टिक के कचरे के कारण कई जानवर अपनी जांन गंवा देते हैं. एक ऐसा ही पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर की गहराई में एक मछली (Fish) प्लास्टिक के पैकेट (Plastic Packet) के भीतर फंसकर तड़पने लगती है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि उसी वक्त वहां एक स्कूबा डाइवर (Scuba Diver) पहुंचता है और उसकी जान बचा लेता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Services) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है.
दरअसल, दक्षिणी थाईलैंड (Southern Thailand) के फुकेट (Phuket) में नट सेनमुआंग (Nat Senmuang) नाम का एक स्कूबा इंट्रक्टर अपने दोस्तों के साथ डाइविंग कर रहे एक शख्स की नजर उस मछली पर पड़ी जो पानी के भीतर एक प्लास्टिक पैकेट के अंदर फंसकर तड़प रही थी. प्लास्टिक पैकेट में फंस जाने के बाद मछली जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही थी. स्कूबा डाइवर ने उस प्लास्टिक बैग को उठाया और उसमें से मछली का बाहर निकाला, जिससे मछली की जान बच गई.
देखें वीडियो-
Wherever there is a human being, there is an opportunity for kindness 💕 pic.twitter.com/7IjJuiVv9O
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 10, 2021
डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो साल 2019 का है, जो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है. सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जहां कहीं भी इंसान होता है, उसके लिए अच्छाई का मौका होता है. शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 20K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 417 रीट्वीट और 2,540 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Shocking!!! सोलोमन द्वीप के लोगों को मिला इंसानी बच्चे के वजन जितना विशाल मेंढक, वीडियो देख हो जाएंगे सन्न
बताया जाता है कि घटना के बाद डेली मेल से बात करते हुए नट सेनमुआंग ने कहा था कि प्लास्टिक प्रदूषण के कारण कई समुद्री जीवों की मौत हो जाती है और उन्होंने ऐसा तब देखा जब वो अंडमान महासागर में गोता लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि समुद्री जीवन के लिए कूड़े अधिक खतरनाक हो गए हैं, इसलिए लोगों को इस बारे में विचार करना चाहिए और समुद्र तट के आसपास कचरा फेंकने से बचना चाहिए.