Viral Video: शादी में जूता चुराने के लिए जीजा पर कुछ इस तरह से टूट पड़ी सालियां, दूल्हे का कर दिया ऐसा हाल
वैसे शादी की रस्मों के दौरान सालियों द्वारा दूल्हे के जूते चुराने की रस्म निभाई जाती है, जूते के बदले में सालियां अपने जीजा से मोटी रकम की मांग करती हैं और पैसे मिलने के बाद ही जूते लौटाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सालियां जूता चुराने के लिए जीजा पर धावा बोल देती हैं.
Viral Video: शादियों के मौसम (Wedding Season) में दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए हुए हैं. दूल्हा-दुल्हन तो अपने-अपने अंदाज से यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचते ही हैं, लेकिन शादी में जीजा (Jija) और साली (Sali) की केमेस्ट्री वाले मजेदार वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. वैसे शादी की रस्मों के दौरान सालियों द्वारा दूल्हे के जूते चुराने की रस्म निभाई जाती है, जूते के बदले में सालियां अपने जीजा से मोटी रकम की मांग करती हैं और पैसे मिलने के बाद ही जूते लौटाती हैं. वहीं दूल्हा और उसके दोस्त जूता चोरी न होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखते हैं, फिर भी सालियां जूता चुरा ही लेती हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सालियां जूता चुराने के लिए जीजा पर धावा बोल देती हैं.
इस वीडियो को redvelvetwedy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है-जूते दे दो पैसे ले लो... वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- अब जब दूल्हा जूते उतारेगा नहीं तो उतरवाने ही पड़ेंगे ना, चाहे जबरदस्ती ही सही... वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये चोरी नहीं डाका है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन की बहन ने 'बिजली बिजली' गाने पर किया जबरदस्त डांस, अपने मूव्स से हिलाया स्टेज
देखें वीडियो-
वैसे तो आमतौर पर आपने शादियों में सालियों को जूता चुराते हुए देखा होगा, लेकिन क्या जूते के लिए दूल्हे पर अटैक करते देखा है. यह वीडियो इसलिए तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि इसमें सालियों का जूता चुराने का जो अंदाज है वो देखने लायक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सालियां जब जूता नहीं चुरा पाती हैं तो इस रस्म को पूरा करने के लिए दूल्हे पर हमला करके उससे जूता छीन लेती हैं. दरअसल, दूल्हा मंडप में दुल्हन के साथ बैठा होता है, तभी कुछ लड़कियां आती हैं और जूता छीनने लगती हैं. लड़कियां जबरदस्ती दूल्हे के पैर से जूता निकालती हैं और वहां से भाग निकलती हैं.