जानें आखिर क्यों Russian Flight के अंदर पैसेंजर ने खोल दी अपनी छतरी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान: देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर रूस के एक फ्लाइट की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि यात्रा करने वाले यात्री केबिन में अचानक से बारिश होने के बाद छतरी खोलकर बैठ जाते हैं और केबिन के चारो तरफ देखने लगते हैं कि आखिर ये पानी कहां से आ रहा है. यह वायरल वीडियो रोसिया एयरलाइंस की है.
मास्को: सोशल मीडिया पर रूस (Russia) के एक फ्लाइट की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि यात्रा करने वाले यात्री केबिन में अचानक से बारिश होने के बाद छतरी खोलकर बैठ जाते हैं और केबिन के चारो तरफ देखने लगते हैं कि आखिर ये पानी कहां से आ रहा है. यह वायरल वीडियो रोसिया एयरलाइंस (Rossiya Airlines) की है. रोसिया एयरलाइंस में बैठे यात्रिओं की यह वायरल वीडियो खाबरोवस्क (Khabarovsk) और सोची (Sochi) के बीच यात्रा करने के दौरान की है.
इस दौरान रोसिया एयरलाइंस में बैठे कुछ यात्रियों ने इस दुर्घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. रोसिया एयरलाइंस के कर्मचारियों ने इस दौरान समय से कार्रवाई करते हुए यात्रियों को संभाले रखा और यात्रा कर रहें लोगों को समझाते हुए बताया कि यह पानी बाहर से नहीं बल्कि विमान में लगे एयर कंडीशनर सिस्टम के खराब हो जानें के वजह से आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या गाय जता रही थी तेंदुए के बच्चे से प्यार? जानें लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई तस्वीर की सच्चाई
रोसिया एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा जब यात्रियों को इस पूरी घटना के बारे में बताया गया तब उन्हें जाकर संतोष हुआ. यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो को देखने पर पता चलता है कि एयर कंडीशनर सिस्टम से पानी की बूदें तेजी से बाहर निकल रही हैं. ऐसे में कोई भी इसे देखकर धोखा खा सकता है.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल के दिनों में फ्लोरिडा से उड़ान भरने वाली एक विमान के साथ पक्षी के टकरा जाने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. सौभाग्य से इस यात्रा में सभी यात्री सही सलामत रहे. इस विमान को न्यूयॉर्क के JFK हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. इस दुर्घटना में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.