एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए बाघ-बाघिन, किस करते इस जोड़े का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों, पशु और पक्षियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करते हैं. इसी कड़ी में एक बाघ-बाघिन का प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ-बाघिन एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को प्यार से किस कर रहे हैं.

एक-दूसरे को किस करते बाघ-बाघिन (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के कारण लोगों में दहशत और भ्रम का माहौल बना हुआ है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच लोगों को हंसाने में वन्यजीवों (Wildlife) के मनमोहक वीडियो बेहद मददगार साबित होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों, पशु और पक्षियों के अनगिनत वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करते हैं. इसी कड़ी में एक बाघ-बाघिन का प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ-बाघिन एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को प्यार से किस कर रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanata Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है किस ऑफ वाइल्ड… शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल होने लगा. इसे अब तक 12K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 187 लोगों ने इसे 1,883 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: पेड़ पर चढ़कर बाघ ने करना चाहा बंदर का शिकार, लेकिन उसकी चालाकी के आगे पस्त हुआ टाइगर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ-बाघिन एक-दूसरे के प्यार में इस कदर मग्न हैं कि उन्हें किसी और चीज को सुध नहीं है. दोनों एक-दूसरे को बाहों में भरकर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मुझे ऐसा लगता है कि आखिर क्यों टाइगर्स की संख्या नहीं बढ़ रही है. कोई इन्हें प्राइवेसी नहीं देता है… बेचारे बच्चे कैसे पैदा करेंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है इनकी लाइफ मस्त है… नो कोरोना… नो वैक्सीन… इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\