VIDEO: गाजियाबाद में शख्स को कार के बोनट पर घसीटा, 2 किलोमीटर तक चलती रही जान बचाने की जद्दोजहद

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स कार की बोनट पर लेटकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटता गया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी.

कार की बोनट पर घसिटता शख्स (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स कार की बोनट पर लेटकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटता गया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इस दौरान सड़क पर जा रहे अन्य लोग इस वाकिये को देखकर हक्के-बक्के रह गए.

जानकारी के मुताबिक यह एक रोड रेज का मामला है. दरअसल बुधवार को दो गाड़ियों के बीच मामूली टक्कर हो गई थी. जिसके बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर में बहस हो गई. इस बीच वहां पुलिस भी पहुंची लेकिन तभी लग्जरी गाड़ी सवार युवक ने अपनी गाड़ी वहां से भगानी चाही. लेकिन दूसरी गाड़ी वाला शख्स उसे रोकने के चक्कर में गाड़ी के बोनट पर आ गया. और इसी अवस्था में बोनट पर लटके हुए करीब दो किलोमीटर तक घसीटता रहा. तभी आगे जाकर किसी तरह से युवक ने कार रोकी. हालांकि गलीमत रही कि बोनट पर लटके शख्स को चोट नहीं आई है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे सफ़ेद कार की बोनट पर शख्स लटका हुआ है और अगल-बगल के लोग कार को रुकवा रहे है.

गौरतलब हो कि पिछले साल दिसंबर में भी गुरुग्राम से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां सिग्नेचर टावर चौक के पास कार चला रहे एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बचने के लिए उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार पर कूद गया जिसके बाद कार चला रहे शख्स ने उसे कुछ दूर तक घसीटा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा गया. इस पूरे घटना की वीडियो वहां मौजूद दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनाई है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Share Now

\