दोस्ती के लिए खतरे में डाली अपनी जान, दोस्त को बचाने के लिए खतरनाक सांप से भिड़ गई छिपकली (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर दोस्ती का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने दोस्त को मुसीबत में देखकर छिपकली खुद की जान को जोखिम में डालकर खतरनाक सांप से पंगा ले लेती है और सांप के चंगुल से साथी छिपकली को बचाने के लिए उससे लड़ने लगती है.
Snake and Lizard Fight Viral Video: दोस्त सच्चा (True Friend) वही होता है जो सिर्फ सुख में ही नहीं, बल्कि दुख में भी ढाल बनकर साथ खड़ा रहे. सच्चे दोस्त (Friend) की पहचान भी अक्सर मुश्किल हालात में होती है, क्योंकि जो सच्चे दोस्त होते हैं वो कभी अपने दोस्त को मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ते हैं. अपने दोस्त के लिए वो बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना करने के लिए भी तैयार रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने दोस्त को मुसीबत में देखकर छिपकली (Lizard) खुद की जान को जोखिम में डालकर खतरनाक सांप (Snake) से पंगा ले लेती है और सांप के चंगुल से साथी छिपकली को बचाने के लिए उससे लड़ने लगती है.
सांप और छिपकली की इस भयंकर लड़ाई के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ivan_starykh_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कंबोडिया के अंकोर मंदिर का है, जहां सांप और छिपकली की एक प्रजाति गेकोग आपस में लड़ते नजर आए थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बिल्कुल हीरो की तरह एंट्री मारी, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे बत्तखों पर विशालकाय अजगर ने किया हमला, मां ने खुद को जोखिम में डालकर बचाई बच्चों की जान
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दीवार पर सांप और छिपकली नजर आ रहे हैं. सांप ने छिपकली को पूरी तरह से जकड़ रखा है और उसे धीरे-धीरे मारने की कोशिश कर रही है, जबकि छिपकली उसके चंगुल से निकलने की पूरी कोशिश कर रही है. इतने में एक दूसरी छिपकली अपने साथी की मदद के लिए आती है और सांप पर हमला बोल देती है. वो डटकर सांप का मुकाबला करती है और आखिरकार अपने साथी को उसके चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो जाती है.