Viral Video: रिहायशी इलाके में सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ता नजर आया गैंडा, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गैंडा रिहायशी इलाके में सड़क पर बदहवास होकर तेज रफ्तार में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस तरह से गैंडे को सड़क पर दौड़ते देख लोग हैरान हो गए.

सड़क पर दौड़ता गैंडा (Photo Credits: X)

Rhino Viral Video: कई बार जंगलों (Forests) से निकलकर जंगली जानवर (Wild Animals) रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं. जंगल के जानवरों को रिहायशी इलाकों में देखकर लोगों के बीच दशहत मच जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गैंडा (Rhino) रिहायशी इलाके में सड़क पर बदहवास होकर तेज रफ्तार में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस तरह से गैंडे को सड़क पर दौड़ते देख लोग हैरान हो गए. इस वीडियो को @cctv_idiots नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऐसा कुछ नहीं जो आप रोज़ देखते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- वह उन लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने उसका सींग काटा है. दूसरे यूजर ने लिखा है- वह सोचता है कि उसे गोधूलि क्षेत्र में ले जाया गया है. तीसरे यूजर ने लिखा है- वह अपने प्रतिद्वंद्वी स्पाइडरमैन की तलाश कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: तालाब में मजे से पूल पार्टी करता दिखा गैंडों का समूह, राजसी जानवरों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ लगा रहा है. उसे सड़क पर बदहवास होकर दौड़ते देख वाहन चालक किनारे से होकर गुजरते हैं. आगे वो एक रिक्शा के पास पहुंचता है, जिसे देखकर उसमें बैठा शख्स फौरन बाहर निकल जाता है. हालांकि गैंडा फिर आगे भागने लगता है और हरी-भरी जगह पर पहुंच कर वो अपनी रफ्तार को कम करता है.

Share Now

\