रीवा कलेक्टर का बेतुका बयान, 'EVM मशीन के पास कोई आए तो मार देना गोली' Video हुआ वायरल
मध्यप्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर है. रीवा की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक चुनाव के बाद EVM मशीनों की सुरक्षा को लेकर शिकायत मिलने के बाद भोपाल के स्ट्रांग रूम में रखे गए मशीनों के देख रेख को लेकर दौरा करने गई थी. उस दौरान उन्होंने एक बेतुका बयान देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के पास यदि कोई आता है तो उसे गोली मार देना
भोपाल: मध्यप्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर है. रीवा की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक (Rewa collector Preeti Maithil Nayak ) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के बाद EVM मशीनों की सुरक्षा को लेकर शिकायत मिलने के बाद भोपाल के स्ट्रांग रूम में रखे गए मशीनों के देख रेख के लिए आज दौरा करने गई थी. उस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को एक बेतुका बयान देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के पास यदि कोई आता है तो उसे गोली मार देना. उनके द्वारा दिया गया यह बेतुका बयान तेजी के साथ लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
दरअसल रीवा की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक कांग्रेस के एक प्रत्याशी के शिकायत के बाद वहां पर दौरान करने गई हुई थी. जहां पर उन्होंने गोली मारने के साथ- साथ यह भी कहा ये चुनाव उनके लिए मामूली है, इस फिजूल के चक्कर में उन्हें अपनी 25 साल की साख खराब नहीं करना है. उन्हें अभी आगे प्रिंसिपल सेकेट्री, चीफ सेकेट्री बनना है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई EVM में धांधली की आशंका
वहीं रीवा की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक का यह वीडियो लोगों के बीच वायरल होने की बाद जहां कुछ लोग प्रीति मैथिल के इस बयान की निंदा कर रहें है तो कुछ लोगों का कहना है उन्होंने अपना यह बयान सुरक्षा के लिहाज से दिया है.