Red Panda Viral Video: मजे से अंगूर खाता दिखा लाल पांडा, जानवर का मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

सोशल मीडिया पर रेड पांडा से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाल पांडा मजे से अंगूर खाता हुआ दिखाई दे रहा है. अंगूर खाते पांडा को देख यकीनन आपका दिन खुशनुमा बन सकता है.

अंगूर खाता रेड पांडा (Photo Credits: X)

Red Panda Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने पांडा (Panda) से जुड़े कई मजेदार वीडियो (Viral Video) देखे ही होंगे, जिनमें कभी पांडा मस्ती करते, कभी पेड़ों पर सोते हुए या फिर अपना प्रिय भोजन खाते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर रेड पांडा से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाल पांडा (Red Panda) मजे से अंगूर (Grapes) खाता हुआ दिखाई दे रहा है. अंगूर खाते पांडा को देख यकीनन आपका दिन खुशनुमा बन सकता है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मुझे आशा है कि अंगूर खाते लाल पांडा का यह वीडियो आपका दिन बेहतर बना देगा. आपको बता दें कि लाल पांडा भारत, नेपाल, भूटान, म्यांमार के उत्तरी पहाड़ों और दक्षिणी चीन के जंगलों में पाए जाते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: आलसी पांडा को अपनी नींद है सबसे प्यारी, दुनिया से बेखबर होकर पेड़ पर सोते इस क्यूट जानवर का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

Share Now

\