आखिर क्यों रतन टाटा की शादी होते-होते रह गई, वैलेंटाइन डे से पहले उन्होंने बताई अपनी लव स्टोरी, देखें यह वायरल पोस्ट

भारत के बड़े उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपनी लव स्टोरी बताई है. सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी शादी लगभग होते-होते रह गई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी, माता-पिता के तलाक और दादी के साथ बिताए दिनों का जिक्र भी किया है.

रतन टाटा (Photo Credits: Instagram)

Love Story of Ratan Tata: भारत के बड़े उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) से एक दिन पहले अपनी लव स्टोरी (Love Story) बताई है. सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी शादी लगभग होते-होते रह गई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी, माता-पिता के तलाक और दादी के साथ बिताए दिनों का जिक्र भी किया है. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले अपनी लव स्टोरी बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन के बाद जब वे लॉस एंजेलिस (Los Angles) में काम कर रहे थे, उसी दौरान उनकी शादी लगभग तय हो गई थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. आखिर उनका प्यार अधूरा कैसे रह गया और उनकी शादी क्यों नहीं हो पाई? जैसे कई मुद्दों पर उन्होने फेसबुक पेज ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) से बातचीत की.

लॉस एंजेलिस में करते थे नौकरी

भारत के जाने माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके रतन टाटा ने बताया कि आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन करने की वजह से उनके माता-पिता उनसे खफा हो गए थे, माता-पिता की नाराजगी के चलते वो लॉस एंजेलिस में नौकरी करने लगे. उन्होंने वहा करीब दो साल तक काम किया.

शादी करने ही वाले थे लेकिन...

लॉस एंजेलिस में नौकरी वाले दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह समय बहुत अच्छा था, मौसम बहुत सुहाना था, मेरे पास अपनी गाड़ी थी और मुझे अपनी नौकरी भी प्यारी थी. उन्होंने बताया कि उन्हें लॉस एंजेलिस में एक लड़की से प्यार हो गया और वो उस लड़की से शादी करने ही वाले थे, लेकिन दादी की खराब तबीयत के चलते अचानक उन्हें भारत वापस आना पड़ा.

देखे वायरल पोस्ट-

इस तरह टूटा उनका रिश्ता...

रतन टाटा जिस महिला से प्यार करते थे उन्हें लगा कि शादी के बाद वह भी उनके साथ भारत चली आएगी, लेकिन उनकी शादी के बीच 1962 का भारत-चीन युद्ध सबसे बड़ी बाधा बन गया. भारत-चीन की लड़ाई के चलते उनके माता-पिता उस लड़की को भारत लाने के पक्ष में नहीं थे, जिसके चलते उनका रिश्ता टूट गया और शादी होते-होते रह गई. यह भी पढ़ें: TIEcon Award Mumbai 2020: इन्फोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने रतन टाटा का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें

माता-पिता और दादी का जिक्र 

रतन टाटा ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका बचपन बहुत अच्छा बीता, लेकिन माता-पिता के तलाक के बाद उन्हें और उनके भाई को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने अपनी दादी का जिक्र करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मेरी दादी मुझे और मेरे भाई को गर्मियों की छुट्टियों के लिए किस तरह से लंदन ले गई, उसकी यादें आज भी ताजा हैं. वास्तव में हमारी दादी ने ही हमें हर तरह से पाला और उन्होंने ही हमारे जीवन के मूल्यों से हमें अवगत कराया.

Share Now

\