![TIEcon Award Mumbai 2020: इन्फोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने रतन टाटा का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें TIEcon Award Mumbai 2020: इन्फोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने रतन टाटा का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/नारायण-मूर्ति-और-रतन-टाटा-380x214.jpg)
इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक (Co-Founder) नारायण मूर्ति (Narayana Murthy ) ट्विटर पर अपनी विनम्रता के लिए तेजी से वायरल हो रहे हैं. मुंबई में आयोजित मंगलवार 28 जनवरी को टाईकॉन अवॉर्ड में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें यह अवॉर्ड इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने हाथों से दिया. समारोह में उद्योगपति रतन ताजा और नारायण मूर्ति ने स्टेज शेयर किया. नारायण मूर्ति ने पुरस्कार देने के तुरंत बाद रतन टाटा के पैर छुए. उनकी इस विनम्रता से रतन टाटा बहुत खुश हुए और उनकी सराहना की. यह भी पढ़ें: इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कहा- 'जय हो' और 'मेरा भारत महान' के नारे लगाना आसान, मानवीय मूल्यों का संरक्षण करना कठिन
यहां तक कि उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में रतन टाटा ने लिखा,' 'यह एक महान मित्र श्री नारायण मूर्ति के हाथों टाईकॉन द्वारा सम्मानित किया गया. टाईकॉन ने भी इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की.
देखें तस्वीरें:
Watching Narayan Murthy Sir touch Ratan Tata's feet at the #TiEConMumbai2020 event last evening was an incredible moment. The values, respect demonstrated by these legends is inspiring. #WednesdayMotivation pic.twitter.com/vyB0gHLUMv
— Akancha Srivastava (@AkanchaS) January 29, 2020
देखें तस्वीरें:
Infosys co-founder, Narayana Murthy seeks blessings from TATA sons, Chairman Emeritus, @RNTata2000 at #TiEconMumbai.
A touching gesture of humility & a historic moment indeed. #WednesdayWisdom #narayanamurthy #ratantata pic.twitter.com/MmwNPm4SY4
— TiE Mumbai (@TiEMumbai) January 29, 2020
बता दें कि नारायण मूर्ति और रतन टाटा दोनों देश के दिग्गज बिजनेसमैंन हैं, एक दूसरे के कॉम्पटीटर होने के बावजूद एक एक दूसरे के लिए रिस्औपेक्रट बहुत कम ही देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है, इस पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.