Rare Black Vulture Viral Video: आपने कभी न कभी गिद्ध को सामने से देखा होगा या फिर उससे जुड़े वीडियोज देखे होंगे, लेकिन क्या आपने एक दुर्लभ विशाल आकार वाले गिद्ध (Vulture) को देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी-बड़ी आंखों वाले एक विशाल गिद्ध (Rare Black Vulture) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में एक काले रंग का गिद्ध नजर आ रहा है, जिसे सिनेरियस गिद्ध (Cinereous vulture) के नाम से जाना जाता है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, 15 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस गिद्ध की आंखें दिखने में बड़ी-बड़ी हैं, उसकी नुकीली चोंच, पंखों से घिरी गर्दन और मजबूत पंजे देखने में काफी डरावने लग रहे हैं.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सिनेरियस गिद्ध की चाल... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकांश लोगों ने इसे काल्पनिक और डरावना बताया है. यह नजारा एक चिड़ियाघर का है, जिसमें यह दुर्लभ गिद्ध एक पिंजरे के अंदर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: UP: यूपी में मिला दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध, देखें Video
बड़ी-बड़ी आंखों वाला दुर्लभ काला गिद्ध
Walk of the Cinereous vulture pic.twitter.com/fZKUSw8Y42
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 22, 2024
सिनेरियस गिद्ध (Cinereous vulture) को यूरेशियन ब्लैक गिद्ध के नाम से भी जाना जाता है, जो सबसे बड़े शिकारी पक्षियों में से एक है. इस प्रजाति के गिद्ध यूरोप और एशिया के मूल निवासी माने जाते हैं, जो पहाड़ी और जंगली इलाकों में रहते हैं. इस गिद्ध का आकार 10 फीट तक हो सकता है और ये अपने पंखों को 3 मीटर तक फैला सकते हैं.