राजस्थान विधनसभा चुनाव 2018 की जीत के बाद क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लहराया पाकिस्तानी झंडा? पुलिस ने की ये अपील
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहीं फहराया पाक का झंडा (Photo Credits twitter)

जयपुर: कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को तीन राज्यों में मिली जीत को लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) से जश्न मनाने को लेकर एक वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि राजस्थान में जीत को लेकर  कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक रैली निकाली गई थी. जिस रैली में पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा लहराया गया. हालांकि पुलिस ने इस इस वीडियो को फेक बताया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप खुद देख सकते है कि जीत की ख़ुशी को लेकर राजस्थान में निकाले गए इस रैली में कार्यकर्ता ख़ुशी के जश्न में झूम रहें है. इस बीच डीजे भी बज रहा है. लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में कांग्रेस का झंडा तो है ही लेकिन वीडियों के बारे में ऐसा कहा जा रहा है एक शख्स लोगों के बीच जो दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में पाकिस्तान का झंडा है. जिस झंडे को वह लोगों के बीच फहरा रहा है. हालंकि सोशल मीडिया पर वह वीडियों शेयर होने के बाद राजस्थान पुलिस की तरफ से सफाई आई है और पुलिस ने इस वीडियो को लेकर लोगों से अपील किया है कि वीडियो पूरी तरह से फेक है इसलिए लोग इस वीडियों की तरह ध्यान ना दें. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव: हार के बाद वसुंधरा राजे ने CM पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस को दी जीत की बधाई

 

वहीं इस वीडियों को फेक करार देते हुए राजस्थान पुलिस करकत में आ गई है. वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की तलाश में लग गई है. बता दें कि राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. इस पार्टी को 200 में 199 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 99 सीटों पर जीत मिली है और कांग्रेस पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है.