Namaz in Train: सोशल मीडिया में एक टीटीई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ट्रेन के कोच में नमाज़ पढ़ रहे लोगों को रास्ता बाधित करने के लिए फटकार लगा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगी में नमाज़ अदा करने के लिए कुछ मुस्लिम युवक प्लास्टिक बिछा रहे हैं. इसी दौरान टीटीई आता है और कोच में बैठे लोगों से कहता है कि वे अपनी-अपनी सीट पर नमाज़ पढ़ें. वह ट्रेन में सफर कर रहे अन्य लोगों का रास्ता न रोकें. टीटीई उग्र स्वर में कहता है कि गाड़ी को मजाक मत बनाओ. ये क्या तरीका है कि किसी को भी परेशान करिए. रोड जाम करके नमाज़ पढ़िएगा. आप लोगों का दिमाग खराब हो गया है. इस गाड़ी में पूरे 72 पैसेंजर हैं, जो आपकी हरकतों से परेशान हो रहे हैं.
टीटीई आगे कहता है कि नमाज़ पढ़ते हैं तो सोच को बदलिए. इस ट्रेन का मजाक मत बनाइए. आप लोगों की मानसिकता को क्या हो गया है? मैं अपनी ट्रेन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दूंगा. अगर आप लोग विरोध करेंगे तो मैं रेलवे पुलिस का बुलाउंगा. इस बीच, यात्री अपनी सीटों पर वापस चले जाते हैं.
रेलवे टीटीई ने मुस्लिम यात्रियों को रास्ते में नमाज अदा करने से रोका
Social awareness 🙌🏻 pic.twitter.com/onEadzjUDk
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 14, 2024
रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका 😀
ट्रेन को ट्रेन हि रहने दो धार्मिक अड्डा मत बनाईये 🙏 pic.twitter.com/hSbiJsnjg6
— पोल तो खुलेगी (@Bhad_me_Jao9) August 13, 2024
रेलवे के एक बहादुर टीटीई ने नमाजियों को ट्रेन में नमाज पढ़ने से रोका।
यह समय की मांग है. pic.twitter.com/daFqJ2Qrtf
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) August 13, 2024
A video showing a ticket collector schooling a group of Muslim men for blocking the aisle to offer namaz on a train has gone viral on social media. #namaz #ticketcollector #indianrailway #viralvideo pic.twitter.com/A1qjignwyq
— The Quotes (@TheQuotesLive) August 13, 2024
Why do you need to do Namaz in the walkway of the train coach?
Do it on your reserved seat, no one will stop you
This is done intentionally to cause inconvenience
TTE did the correct thing pic.twitter.com/gu5E5vni1V
— Ninda Turtle (@NindaTurtles) August 13, 2024
हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन टीटीई की भाषा को सुनकर लगता है कि वीडियो पश्चिम बंगाल, बिहार या फिर झारखंड का हो सकता है. अब TTE का ये अंदाज देखकर लोग सोशल मीडया पर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत अन्य पर पर जमकर वायरल हो रहा है.