घास के मैदान पर पहुंचने के लिए खरगोश ने तैरकर पार की झील, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
वीडियो में एक खरगोश घास के मैदान पर पहुंचने के लिए तैरता हुआ नजर आ रहा है. वो झील में तैरकर घास के मैदान पर दौड़ने लगता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.भले ही यह वीडियो कुछ सेकेंड का हो, लेकिन इसे देखकर आप कोरोना संकट की इस घड़ी में भी मुस्कुरा देंगे.
Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण दुनिया भर में स्थिति बेहद गंभीर है. हर तरफ डर का माहौल बना हुआ है. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा खरगोश (Hare) का एक वीडियो आपके दिल को खुश कर सकता है. भले ही यह वीडियो कुछ सेकेंड का हो, लेकिन इसे देखकर आप कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में भी मुस्कुरा देंगे. दरअसल, वीडियो में एक खरगोश घास के मैदान पर पहुंचने के लिए तैरता हुआ नजर आ रहा है. वो झील में तैरकर घास के मैदान पर दौड़ने लगता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
क्या आपने अपनी आंखों से खरगोश को तैरते हुए देखा है, जिस तरह से वो दौड़ते हैं. 25 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस मनमोहक वीडियो को 109 लोगों ने रीट्वीट किया है और अब तक इसे 982 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, एक ने लिखा है- सो क्यूट, कभी पता ही नहीं था कि खरगोश तैर सकते हैं. यह भी पढ़ें: पेड़ पर चढ़ रहे नन्हे बंदर की मां बंदरिया ने खींची पूछ, फिर बच्चे ने जो किया… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि तेजी से दौड़ने वाले, लंबे कान वाले स्तनधारी खरगोश की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक खरगोश तेजी से झील के पानी में तैर रहा है. वो तैरकर झील के किनारे घास के मैदान में जाने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही वो किनारे पर पहुंचता है, झील से बाहर निकलकर घास के मैदान पर तेजी से दौड़ने लगता है. हालांकि पानी में खरगोश को तैरते देख कई लोग हैरान भी हो गए हैं.