आपने कई प्रकार के पत्थरों के बारे में सुना होगा, क्या आपने खाने वाले पत्थर के बारे में सुना है? नहीं न! आज हम आपको एक ऐसे पत्थर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये अनोखा पत्थर पेरू और चिले के समुद्री तटों पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं. ये देखने में सामान्य पत्थर की तरह ही दिखाई देते हैं. लेकिन इसे जब काटा जाता है तो इसमें से खून भी निकलता है और मांस भी. यह समुद्र किनारों चट्टानों के साथ चिपका हुआ रहता है और उसी की तरह दिखाई देने लगता है. इस पत्थर को पीरियड रॉक भी कहा जाता है.
ऊपर से सख्त दिखने वाला ये पत्थर अंदर से बहुत नरम होता है. नीचे गिर जाने पर भी ये टूटकर अलग हो जाता हैं. इस पत्थर के मांस को लोग बहुत चाव से खाते हैं. मार्केट में इसके मांस की मांग बहुत ज्यादा है. इसकी तलाश में गोताखोर समुद्र की गहराई तक जाते हैं. पत्थर के अंदर का मांस चाकू से बड़ी ही आसानी से निकल जाता है. इससे कई तरह के सलाद और डिशेज बनाई जाती है. लोकल लोग तो इसे कच्चा खाना ही पसंद करते हैं.
ये पत्थर एक समुद्री जीव है, यह सांस भी लेता है और खाना भी खाता है. ये जब चाहे अपना लिंग बदल सकता है और बच्चे पैदा कर सकता है.