पुणे: बंड गार्डन के पास रथ हुआ बेकाबू, मालिक ने घोड़े को ऐसे किया कंट्रोल, देखें वायरल वीडियो
बेकाबू घोड़ा, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

पुणे: बंड गार्डन (Bund Garden) के पास एक बेकाबू घोड़े का रथ तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइक सवार शख्स रथ को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बेकाबू घोड़ा रुकने के बजाय धक्का मारकर शख्स को बुरी तरह से रौंदकर निकल जाता है. वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि किस तरह घोड़ा शख्स के ऊपर चढ़ जाता है. दिल दहला देनेवाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

खबरों के अनुसार दो घोड़े वाले रथ को किसी ख़ास कार्यक्रम के लिए ले जाया जा रहा था. तभी भीड़-भाड़ वाली रोड पर घोड़ा अचानक बिदक गया और रथ लेकर भागने लगा. ऐसे में रथ के मालिक ने बाइक पर सवार होकर उसे काबू में करने की कोशिश की, लेकिन घोड़ा काबू में होने के बजाय शख्स को कुचलकर चला गया. दरअसल रथ के बेकाबू होने पर घोड़े का मालिक अपनी जान बचाने के लिए रथ से कूद गया और पास सड़क पर चल रहे किसी बाइक सवार से मदद मांगी. मालिक ने रथ रोकने के लिए कुछ ऐसा किया जिससे उसकी जान भी जा सकती थी, शख्स रथ के पहिए के नीचे आ गया, जिसके बाद 500 मीटर पर आगे जाकर घोड़े पर काबू पाया जा सका.

देखें वायरल वीडियो:

 यह भी पढ़ें: बिहार: अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों के कारण 10 की हुई मौत, अन्य घायल

रथ शख्स के ऊपर चढ़ जाने के बाद भी उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, फिलहाल वो ठीक है. जिस तरह रथ का पहिया शख्स पर चढ़ा, वैसे में उसकी जान जा सकती थी, लेकिन घोड़े के मालिक की किस्मत अच्छी थी कि वो बाल बाल बच गया. कोरेगांव पार्क पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है, पुलिस ने कहा कि, 'अब तक हमने घोड़े और रथ के मालिक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.