क्रिसमस ट्री के एक कोने में छुपा था जहरीला सांप, नागराज को देखते ही घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन (Watch Viral Video)

ऑस्ट्रेलिया में एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब उनके बच्चों को घर में बनाए क्रिसमस ट्री के नीचे एक जहरीला सांप रेंगता दिखा. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने सांप पकड़ने वाली टीम को फोन करके इसकी जानकारी दी.

क्रिसमस ट्री के पास रेंगता दिखा सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है और दुनिया भर में लोग क्रिसमस (Christmas)  की तैयारियों में जुट गए हैं. आपको बता दें कि हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, इसके लिए घरों को क्रिसमस ट्री (Christmas Tree), गिफ्ट्स और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के लिए एक फैमिली भी अपने घर क्रिसमस ट्री लेकर आई, लेकिन उसके एक कोने में जब उन्होंने जहरीले सांप (Venomous Snake) को रेंगते हुए देखा तो मानों उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. न्यूजवीक के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब उनके बच्चों को घर में बनाए क्रिसमस ट्री के नीचे एक जहरीला सांप रेंगता दिखा. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने सांप पकड़ने वाली टीम को फोन करके इसकी जानकारी दी.

क्वींसलैंड में सांप पकड़ने वाले ड्रू गॉडफ्रे के अनुसार, उनके घर में क्रिसमस ट्री के पास से जो सांप मिला है वो ईस्टर्न ब्राउन प्रजाति का है, जो दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इस प्रजाति के सांप पूरे पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. ड्रू गॉडफ्रे ने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया और बताया कि यह धरती पर दूसरी सबसे जहरीले सांप हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये सांप किसी भी अन्य सांप की तुलना में सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं.

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि जिस सांप को रेस्क्यू किया गया, उसकी लंबाई लगभग 50 से 60 सेंटीमीटर थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सांप दरवाजे के नीचे से होकर घर में घुसा होगा, क्योंकि नीचे की तरफ एक गैप है. जब सांप को खतरा महसूस होता है तो वो अक्सर कमरे के कोने की ओर चले जाते हैं. इस घर में क्रिसमस ट्री एक कोने में था, जो सांप के छुपने के लिए एक सुरक्षित स्थान था.

Share Now

\