बच्चे को एयरपोर्ट पर भूलकर प्लेन में बैठ गई महिला, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

अब तक आपने लोगों को रेलवे स्टेशन पर या एयरपोर्ट पर अपना सामान भूलते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक मां अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर ही भूलकर अकेले प्लेन में बैठ गई. जी हां ये मामला सऊदी अरब का है...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

अब तक आपने लोगों को रेलवे स्टेशन पर या एयरपोर्ट पर अपना सामान भूलते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक मां अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर ही भूलकर अकेले प्लेन में बैठ गई. जी हां ये मामला सऊदी अरब (Saudi Arabia) का है. सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट पर एक महिला अपने नन्हे से बच्चे को एयरपोर्ट पर ही भूल गई. जब फ्लाइट चल पड़ी तब उसे याद आया कि वो अपने बच्चे को भूल आई है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

आपको बता दें कि ये महिला सऊदी अरब से कुआलालंपुर  (Kuala Lumpur) जा रही थी. महिला के कहने पर पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क करता है और फ्लाइट वापस मोड़ने की अनुमति मांगता है. एयरट्रैफिक कंट्रोलर के हां कहने पर फ्लाइट की वापस इमरजेंसी लैंडिंग की गई. महिला ने अपने बच्चे से मिलने के बाद पायलट और उसके साथियों का शुक्रियादा किया. महिला की लापरवाही की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: Video: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला तेंदुए का बच्चा

आपको बता दें कि ये एक यूनिक मामला है. फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लौटने की अनुमति तभी मिलती है जब तक कोई बहुत बड़ी इमरजेंसी न हो. सोशल मीडिया पर पायलट के इस कारनामे के लिए उसकी जमकर सराहना की जा रही है.

Share Now

\