प्लेन क्रैश में जिंदा बचने की संभावना बहुत ही कम होती है. साल 2014 से 2019 हवाई यात्रा के लिए सबसे घातक वर्ष रहा है. हालांकि, ऐसे कई उदाहरण हैं जहां लोग चमत्कारिक रूप से प्लेन क्रैश से बच गए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, छोटे विमानों के मामले में जीवित रहने की संभावना काफी बढ़ जाती है. कुछ दिनों पहले एक छोटा विमान प्रशांत महासागर में क्रैश हो गया. खबरों के मुताबिक, विमान एक हवाई फोटोशूट के दौरान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के अनुसार विमान का एक इंजन खराब हो गया और सैन फ्रांसिस्को से 9 मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रशांत महासागर में गिरने के बाद प्लेन का पायलट और यात्री दोनों सेल्फी लेने लगे और वीडियो बनाने लगे. ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि इतने डरावने दौर से गुजरने के बाद कोई सेल्फी कैसे ले सकता है?
डैविड लेश और उसकी दोस्त लीपेल्ट दोनों ने हवा में मौजूद प्लेन में फोटोशूट करने का प्लैन बनाया. इसी दौरान एयरक्राफ्ट में ईंधन कम होने लगा और प्रशांत महासागर में ये प्लेन गिर गया. लेकिन इस हादसे से घबराने के बजाय ये दोनों दोस्त वॉटरप्रूफ फोन से सेल्फी और वीडियो बनाते हुए नज़र आए. हैरानी की बात ये है कि दोनों के पास न तो लाइफ जैकेट था और न ही खुद को बचाने का कोई साधन. इसके बावजूद दोनों डरे नहीं बल्कि प्लेन क्रैश के बाद हंसते नज़र आए. बस इनके पास प्लेन की सीट का तकिया था जिसके सहारे ये 30 मिनट तक पानी के ऊपर तैरते रहे.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: मुंह पर ऑक्टोपस रखकर लड़की खिंचवा रही थी फोटो, घुसा मुंह में, पहुंची अस्पताल, देखें तस्वीरें
पायलट ने इंटरव्यू में मीडिया को बताया कि वो और उनके दोस्त प्लेन गिरने से पहले ही पानी में कूद गए थे. इन दोनों ने सिर्फ एक नहीं बल्कि कई वीडियो खुद की और पास में ही पानी में बह रहे प्लेन की भी बनाई, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.