Fact Check: सरकारी अस्पतालों में बांटे जा रहे मुफ्त मास्क से बेहोश हो रहे हैं लोग! PIB से जानें इस वायरल ऑडियो क्लिप की सच्चाई

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई फेक न्यूज या फेक मैसेज वायरल होते रहते हैं. ऐसी ही एक फेक ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप पर वायरल की जा रही है. व्हाट्सएप पर शेयर किए जा रहे इस ऑडियो क्लिप में फर्जी दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में बांटें जा रहे मुफ्त मास्क से लोग बेहोश हो रहे हैं और उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कोई न कोई फेक न्यूज (Fake News) या फेक मैसेज (Fake Message) वायरल होते रहते हैं. ऐसी ही एक फेक ऑडियो क्लिप (Fake Audio Clip) व्हाट्सएप पर वायरल (Viral) की जा रही है. व्हाट्सएप (WhatsApp) पर शेयर किए जा रहे इस ऑडियो क्लिप में फर्जी दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में बांटें जा रहे मुफ्त मास्क (Free Mask) से लोग बेहोश हो रहे हैं और उन्हें कोविड वार्ड (COVID Ward) में शिफ्ट किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- Fact Check: टाटा हेल्थ के नाम पर 'COVID-19 Three Stages' इलाज का व्हाट्सएप मैसेज इस साल फिर आया सामने, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई.

बहरहाल, PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच की है. PIB ने इस फेक ऑडियो क्लिप में किए जा रहे दावे को फर्जी बताया है. पीआईबी ने कहा है कि ऐसे किसी मैसेज को शेयर करने से पहले उसके तथ्यों की जांच अवश्य करें.

PIB फैक्ट चेक:

बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए भारत सरकार का प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) हर दिन झूठी खबरों का भंडाफोड़ करता है.

हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें, न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.

Fact check

Claim

सरकारी अस्पतालों में बांटे जा रहे मुफ्त मास्क से लोग बेहोश हो रहे हैं और उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

Conclusion

यह दावा फर्जी है. व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लिप के दावे को पीआईबी ने फर्जी करार दिया है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\