Viral Video: कोयल से भी सुरीले इस पक्षी की मधुर आवाज को सुनकर मदहोश हुए लोग, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी कोयल से भी सुरीली आवाज निकालता दिख रहा है. उसकी आवाज को सुनकर लोग मदहोश हो रहे हैं. इस पक्षी को द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश कहा जाता है, जो भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाता है. इसे जंगल का रॉकस्टार भी कहा जाता है.

सुरीले पक्षी की आवाज सुनकर मदहोश हुए लोग (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: कहा जाता है कि कोयल सबसे सुरीली पक्षी (Bird) है, जिसकी आवाज सुनकर लोगों के दिल और दिमाग को काफी सुकून मिलता है. जंगल या रिहायशी इलाकों में अक्सर कई तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं, जिनकी आवाज भी सुनने को मिलती है. कोयल की आवाज आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने उससे भी सुरीले पक्षी की आवाज सुनी है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पक्षी कोयल (Cuckoo) से भी सुरीली आवाज निकालता दिख रहा है. उसकी आवाज को सुनकर लोग मदहोश हो रहे हैं. इस पक्षी को द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश (The Malabar Whistling Thrush) कहा जाता है, जो भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाता है. इसे जंगल का रॉकस्टार भी कहा जाता है.

द मालाबार व्हिसलिंग थ्रश पक्षी के इस मनमोहक वीडियो को ध्रुव पाटिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'द सॉन्ग ऑफ द जंगल, क्या कभी किसी पक्षी को इतना सुरीला गाते करीब से देखा है? देखो मैंने अपने कैमरे में सबसे सुरीले पक्षी को गाते हुए कैद किया है, इसका नाम है द मालाबार व्हिसलिंग, जो कि कर्नाटक का है.' यह भी पढ़ें: Viral Video: नीले रंग के तोते को किस करके प्यार लुटाती दिखी महिला, पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप

पक्षी की मधुर आवाज सुनकर मदहोश हुए लोग

इसके साथ ही फोटोग्राफर पाटिल ने यह भी बताया है कि उसने किस कैमरे से इस कुदरती वीडियो को कैप्चर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पक्षी अपने गले से ऐसी सुरीली धुन निकालती है, जिसे सुनकर ऐसा लगता है, जैसे कि किसी म्यूजिक कंपोजर के साथ यह धुन लग हई तो वो कोई गाना सेट कर सकता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कानों के लिए थेरेपी, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह बिल्कुल प्योर म्यूजिक है.

Share Now

\