कानपुर में गंगा घाट से मगरमच्छ पकड़ लाए लोग, फिर उसके माथे पर तिलक लगाकर लेने लगे सेल्फी (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ कानपुर के गंगा घाट पर दिखाई देता है, जिसे पकड़कर लोग ले आते हैं और उसके माथे पर तिलक लगाकर उसके साथ सेल्फी लेने लगते हैं.
Crocodile Viral Video: प्राचीन काल से ही पतित पावनी गंगा (Ganga) को पवित्र नदी माना जाता रहा है, जिसमें आस्था की डुबकी लगाने से लोगों के पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. अधिकांश लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जरा सोचिए आप गंगा नदी में स्नान करने की योजना बना रहे हैं, तभी घाट पर आपका सामना किसी विशालकाय मगरमच्छ (Crocodile) से हो जाए तो? जाहिर सी बात है गंगा नदी के किनारे मगरमच्छ को देखकर किसी से भी होश उड़ सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ कानपुर के गंगा घाट पर दिखाई देता है, जिसे पकड़कर लोग ले आते हैं और उसके माथे पर तिलक लगाकर उसके साथ सेल्फी लेने लगते हैं.
एक्स पर मगरमच्छ के दो वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें बार-बार देखा जा रहा है. इन वीडियोज को देखने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- मगरमच्छ भी यही सोच रहा होगा कि जानवर मैं हूं या ये लोग. वहीं दूसरे लिखा है- बेचारा धूप सेकने आया था लेकिन इसके साथ तो गलत हो गया. यह भी पढ़ें: फोटो क्लिक कराने के चक्कर में बच्चों की जिंदगी के साथ पैरेंट्स ने किया खिलवाड़, Viral Video देख हैरत में पड़े लोग
कानपुर में गंगा घाट पर दिखा मगरमच्छ
मगरमच्छ को तिलक लगाकर सेल्फी लेने लगे लोग
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कानपुर में गंगा घाट के पास कई बार मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. खबरों की मानें तो उस समय हडकंप मच गया, जब लोगों ने गंगा घाट पर मगरमच्छ को देखा. मगरमच्छ को देखते ही वहां मौजूद लोग जानवर का वीडियो बनाने लगे और उसके साथ सेल्फी लेने लगे. यहां उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और फिर उसके माथे पर तिलक लगाकर उसके साथ सेल्फी लेने लगे.