Video: खाने के बर्तन पर गंदे पैर रखकर बांट रहे है मुफ्त खाना, अयोध्या के वायरल वीडियो पर लोगों ने जताई नाराजगी
Credit - ( Twitter -X )

Video: कई सामाजिक संस्थाएं और दयालु लोग धार्मिक जगहों पर खाना बांटते है, जिसके कारण सैकड़ो गरीब लोगों का पेट भरता है, लेकिन सोशल मीडिया पर खाना बांटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आपको भी गुस्सा आएगा. ये वीडियो प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या का बताया जा रहा है.

जहां पर आप देख सकते है की एक साधू जैसा दिखनेवाला बुजुर्ग व्यक्ति लोगों को खाना बांट रहा है और वो पूरी तरह से पसीने से तरबतर है,इसके बाद उसका एक पैर चावल के बर्तन पर है और वो गरीब लोगों को खाना बांट रहा है. आप देख सकते है की खाने की जगह काफी गंदगी फैली हुई है, और ये बुजुर्ग व्यक्ति भी खाने के ही बर्तन पर पैर रखकर खाना बांट रहा है. ये भी पढ़े :Video-जूते बारिश में भीगे नहीं, इसलिए छोटे से भाई ने उठा लिया अपनी नन्ही सी बहन को पीठपर, दिल छुनेवाला वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो :

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग भी अपनी नाराजगी कमेंट के जरिये जता रहे है, इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा और आपको भी घिन आएगी. अयोध्या मंदिर परिसर में गरीब लोगों को खाना बांटा जा रहा था, उसी दौरान का ये वीडियो बताया जा रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्विटर एक्स पर @vilas1818 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसपर लोग कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,' सर वीडियो वायरल करने से अच्छा है, उसे शांति से समझाया जाएं, दुसरे ने लिखा ,' साधू का प्रसाद , तीसरे ने लिखा,' भाई घिन आ रही है.