पड़ोसी की बिल्ली के साथ अटखेलियां करने लगा तोता, पिकाबू खेलते इस पक्षी को देख दिल हार जाएंगे आप (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपका दिन खुशनुमा बन जाएगा. वीडियो में एक तोता अपने पड़ोसी की बिल्ली के साथ पिकाबू खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस और बिल्ली का रिएक्शन देखते ही बनता है.
Cat and Parrot Viral Video: अधिकांश लोग अपने घरों में जानवरों और पक्षियों को पालते हैं, घर के पालतू जीवों को लोग अपने परिवार के सदस्य की तरह न सिर्फ मानते हैं, बल्कि उन्हें खूब प्यार भी देते हैं. सोशल मीडिया पर भी कुत्ते, बिल्ली और तोते जैसे पालतू जीवों की अटखेलियों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपका दिन खुशनुमा बन जाएगा. वीडियो में एक तोता (Parrot) अपने पड़ोसी की बिल्ली (Cat) के साथ पिकाबू (Peekaboo) खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस और बिल्ली का रिएक्शन देखते ही बनता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक तोता पड़ोसी की बिल्ली के साथ पिकाबू खेलता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 872k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: चुपचाप बैठे मासूम उल्लू को छेड़ने लगा शरारती तोता, चोंच से चोंच लड़ाकर किया दोस्त को परेशान
बिल्ली के साथ पिकाबू खेलता तोता
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पड़ोसी की बिल्ली और तोता एक-दूसरे के आमने सामने हैं, जबकि दोनों के बीच कांच से बनी दीवार है. बिल्ली बाहर की तरफ खड़ी होकर तोते को देख रही है, जबकि अंदर की तरफ मौजूद तोता उसके साथ मस्ती करने के मूड में दिखाई दे रहा है. तोता उस बिल्ली के साथ पिकाबू खेलना शुरु कर देता है. वो बार-बार छुपता है और बार-बार अपना सिर उठाकर बिल्ली को देखता है, जबकि बिल्ली एकटक उसे देखती रहती है.