खाने के लिए तोते ने दिखाया कमाल का करतब, Viral Video देख आप भी करेंगे पक्षी के टैलेंट की तारीफ
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खाने की चीज पाने के लिए तोता गजब का करतब दिखाता है, उसे देखकर वहां मौजूद दूसरा तोता भी खाने के लिए गजब स्टाइल में अपनी कलाकारी दिखाता है.
Parrot Viral Video: दुनिया भर में तोते (Parrot) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई तोते छोटे आकार के होते हैं तो कई बड़े आकार वाले होते हैं. कुछ तोते इंसानों की तरह बोलने में माहिर होते हैं तो कुछ तोते अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खाने की चीज पाने के लिए तोता गजब का करतब दिखाता है, उसे देखकर वहां मौजूद दूसरा तोता भी खाने के लिए गजब स्टाइल में अपनी कलाकारी दिखाता है. यह मजेदार वीडियो तेजी से न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @shouldhaveanima नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हुनर… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस मनमोहक वीडियो को 70k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- खाने से पहले मुझे दिखाओ कि तुमने आज क्या सीखा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बढ़िया प्रदर्शन दोस्तों, वहीं तीसरे ने लिखा है- अच्छा ट्रिक. यह भी पढ़ें: Viral Video: नीले रंग के तोते को किस करके प्यार लुटाती दिखी महिला, पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप
खाने के लिए तोते ने दिखाया कमाल का करतब
वायरल हो रहे वीडियो में दो तोते नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक तोता खाने के लिए गुलाटी मारते हुए करतब दिखाता है और फिर खाने की चीज लेकर खाने लगता है. उसे देखकर दूसरा तोता भी सामने आता है और वो भी गुलाटी लगाकर करतब दिखाता है, जिसके बाद उसे भी खाने को मिल जाता है. यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.