Article 370 हटाए जाने से बौखलाई पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा, भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को दी Snake Attack की धमकी, देखें- VIDEO
राबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खतरनाक सांप और मगरमच्छों के साथ नजर आ रही है. वीडियो में राबी कहती है कि एक कश्मीरी लड़की अपने सांपों के साथ तैयार है. इंडिया तुम्हारे लिए हैं. यह सांप मोदी को गिफ्ट देने के लिए हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से विशेष दर्जा हटाए (Article 370) जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ कड़वे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. कश्मीर को लेकर फेक न्यूज फैलाना, भारत को युद्ध की धमकी देना इन दिनों जैसे पाकिस्तानियों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. बदहाल पड़े पाकिस्तान को इन दिनों कश्मीर को छोड़कर कुछ नहीं सूझ रहा है. तभी तो इमरान के मंत्री हों या वहां के एक्टर्स और सिंगर सभी कश्मीर को लेकर भारत को धमकिया देने लगते हैं. धमकियां भी ऐसी कि जिन्हें सुनकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया हंस-हंस कर लोट पॉट होने लग जाए. इसी कड़ी में अब नया नाम जुड़ा है पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा का. राबी पीरजादा (Rabi Pirzada) ने भी कश्मीर को लेकर भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी दी.
दरअसल राबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खतरनाक सांप और मगरमच्छों के साथ नजर आ रही है. वीडियो में राबी कहती है कि एक कश्मीरी लड़की अपने सांपों के साथ तैयार है. इंडिया तुम्हारे लिए हैं. यह सांप मोदी को गिफ्ट देने के लिए हैं. अब मरने के लिए तैयार हो जाओ. इसके बाद राबी पीरजादा कश्मीर पर आवाज उठाने के लिए गाना गाती हैं.
पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा ने दी Snake Attack की धमकी-
यह कोई पहला मौका नहीं है जब राबी पीरजादा भारत का पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. राबी पीरजादा अक्सर कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर घोलने का काम करती रही हैं साथ ही राबी ने कई बार पीएम मोदी और भारतीय सेना के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. वह कश्मीर को पाक का बताती आई हैं ऐसे में कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद वह भी बौखला गई हैं. पाकिस्तान के बदहाली पर अपनी आंखें बंद करके राबी भी इमरान खान की तरह कश्मीर का ही रोना रो रही हैं.