जॉनी सिंस को लेकर पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने की बड़ी गलती, पॉर्न स्टार को कश्मीर में पेलेट गन के शिकार बताने वाली पोस्ट को किया रीट्वीट, हुई फजीहत
पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित (Photo Credits: Facebook/Abdul Basit)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article-370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान परेशान हैं. भारत के इस कदम से बौखलाया हुआ पाकिस्तान (Pakistan) आए दिन कुछ न कुछ ऐसी हरकते कर रहा है जिससे वह दुनिया भर में मजाक का पात्र बन रहा है. कश्मीर पर भारत के फैसले को गलत बताने के चक्कर में पाक लगातार फेक न्यूज फैला रहा है ताकि पर कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खिंच सके. हालांकि पाकिस्तान इसमें लगातार फेल हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी पाक को भारत से मुहं की खानी पड़ रही है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकते नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में कश्मीर पर दुनिया का ध्यान खींचने के चक्कर पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित (Abdul Basit) ऐसी गलती कर बैठे, जिससे दुनिया भर में उनका मजाक बन रहा है.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर में भारत विरोधी झूठी बर्बरता को दिखाने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पॉर्न स्टार जॉनी सिंस (Johnny Sins) को कश्मीर पीड़ित बता कर एक ट्वीट रिट्वीट कर दिया है. इस ट्वीट जॉनी सिंस को कश्मीर के अनंतनाग का एक व्यक्ति युसूफ बताया गया था साथ ही लिखा गया था कि भारतीय सेना द्वारा गोली लगने के कारण यह व्यक्ति अपनी आंख खो बैठा है.

यह भी पढ़ें- मालदीव में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने ऐसे की बोलती बंद, आतंकवाद पर भी जमकर लगाई फटकार.

पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने जॉनी सिंस को बताया कश्मीरी-

पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार नायला इनायत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अब्दुल बासित के इस ट्वीट के कई स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं. हालांकि अब्दुल बासित के ट्विटर हैंडल पर अब यह ट्वीट नहीं दिख रहा है पर नायला इनायत द्वारा शेयर किए ट्वीट्स से पता चलता है कि अब्दुल बासित ने पूर्व स्टार जॉनी सिंस को भारतीय सेना द्वारा प्रताड़ित पीड़ित कश्मीर युवक बताया था, जो पेलेट गन से अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है.

ये ट्वीट सोशल मीडिया में अब खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान का इस तरह का मजाक बनना या बेइज्जती होना कोई नई बात नहीं है. अपनी ऊल जलूल हरकतों से पाकिस्तान की फजीहत होती रहती है.