अब तक आपने लोगों को अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली के साथ खेलते-और सोते हुए देखा होगा. लेकिन आपने किसी को अपने पालतू शेर के साथ सोते हुए शायद ही सुना होगा. पाकिस्तान में 33 साल के जुल्कैफ चौधरी नाम के शख्स अपने शेर के साथ एक ही बिस्तर पर सोते हैं. सिर्फ वही नहीं उनका बेटा और उनके परिवावालों को भी शेर से बहुत लगाव है. वो शेर के साथ खेलते है, उसे लेकर सुबह की सैर पर जाते हैं. इस शेर का नाम 'बब्बर' रखा गया है. जुल्कैफ अपने शेर के गले में कभी बेल्ट नहीं डालते और उसे बांधते भी नहीं. पूरा दिन बब्बर घर में खुला घूमता रहता है और उनके दो साल के बेटे के साथ खेलता है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस शेर को उन्होंने तीन लाख रुपये में खरीदा था. इसे पालने में हर महीने 2 लाख रूपये खर्च होते हैं. जुल्कैफ चौधरी मुल्तान में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं इसलिए शेर पर हर महीने 2 लाख रुपये खर्च करना उनके लिए मुश्किल नहीं है. शेर को जब खरीदा गया था तब उसकी उम्र 2 महीने थी. अब वो 6 महीने का हो चुका है. जुल्कैफ चौधरी के अनुसार अब तक उन्हें या उनके परिवार को शेर से कोई खतरा नहीं हुआ है.
जुल्कैफ चौधरी का कहना है कि उन्होंने शेर को घर में रखने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ले रखी है. उनका कहना है कि वो हमेशा शेर को पालतू बनाकर ही रखेंगे.