Imran Khan on Rape: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का बेतुका बयान- रेप के बढ़ते मामलों के लिए महिलाओं के कपड़ों को ठहराया जिम्मेदार
इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Photo Credit: Twitter)

Imran Khan on Rape: बलात्कार (Rape) की बढ़ती घटनाओं पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने बेतुका बयान दिया है, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हो रही है. दरअसल, इमरान खान (Imran Khan) ने अपने बयान में रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया है. इस बयान के बाद पाकिस्तान के अधिकार प्रचारकों ने पाकिस्तानी पीएम पर अज्ञानता का आरोप लगाया है. दरअसल, टीवी पर लाइव वीकेंड इंटरव्यू के दौरान ऑक्सफोर्ड- शिक्षित खान ने कहा कि बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए समाज में बढ़ती अश्लीलता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं समाज में बहुत तेजी से बढ़ रही हैं.

कराची स्थित महिला एक्शन फोरम ने इस बेतुके बयान के लिए इमरान खान से माफी मांगने की मांग की है. दरअसल, पाकिस्तान एक रूढ़िवादी देश है, जहां यौन शोषण के पीड़ितो को अक्सर संदेह के साथ देखा जाता है और आपराधिक शिकायतों की शायद ही कभी जांच की जाती है. देश में अधिकांश जगहों पर 'हॉनर' कोड का पालन किया जाता है, जहां परिवार में शर्मिंदगी का कारण बनने वाली महिलाओं के साथ हिंसा होती है या फिर उनकी हत्या कर दी जाती है. यह भी पढ़ें: Pakistan: पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खत का दिया जवाब, भारत के साथ शांति की बात कह जम्मू-कश्मीर को लेकर अलापा ये राग

गौरतलब है कि पिछले साल एक अन्य टेलीविजन शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद इमरान खान की जमकर आलोचना की गई थी. दरअसल, इस शो में इमरान खान एक मुस्लिम धर्मगुरु के आग्रह को चुनौती देने में विफल हो गए थे. ताजा विवाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की लड़ाई के पीछे आयोजकों के रूप में सामने आया था, जिसे उन्होंने उनके खिलाफ एक समन्वित विघटनकारी अभियान कहा था.