मोबाइल एप्लिकेशन 'टिक टॉक' (Tik-Tok) पर बनाया गया एक वीडियो (Video) इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस 'टिक टॉक' वीडियो में पाकिस्तान की कंगाली और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का मजाक उड़ाया जा रहा है. वीडियो में कुछ लड़के हैं जिन्होंने इस तरह का मजेदार वीडियो बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में दो लड़के हैं जिनमें से एक इमरान खान के एक भाषण पर एक्टिंग कर रहा है. वीडियो में इमरान खान के किसी भाषण के इस लाइन का इस्तेमाल किया गया है- 'ना मैं कभी किसी के सामने झुका हूं.. पाकिस्तानियों कभी आपको किसी के सामने झुकने नहीं दूंगा.'
लड़का यह कहने के बाद पास खड़े कुछ लड़कों के सामने झोली फैलाकर भीख मांगने लगता है. यह टिक टॉक वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो रहा है. वहां के लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर किया गया तंज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें- शादी के दौरान दूल्हा खेलता रहा PUBG, देखते रह गई 'बेचारी' दुल्हन, वायरल हो रहा वीडियो
देखें वीडियो-
This Tik Tok video has gone viral in Pakistan pic.twitter.com/UxwXVO7qR8
— Gul Bukhari (@GulBukhari) April 25, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान इन दिनों कंगाली से जूझ रहा है. वहां की अर्थव्यवस्था के हालात फिलहाल सुधरते नहीं दिखाई दे रहे. देश को कंगाली से निकालने के लिए इमरान खान कई देशों की यात्राएं भी कर रहे हैं.