Dogs Attack Video: पंजाब में पांच कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, नीचे गिराकर 15 जगह काटा
पंजाब के खन्ना में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Elderly Woman Attacked By Dogs: पंजाब के खन्ना शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां लगभग पांच कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. यह घटना खन्ना के पॉश नई आबादी इलाके में हुई, जिसे पास के सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया.
यह महिला एक घरेलू कामगार थीं, जो किसी घर के गेट की ओर भागती हुई दिखीं. कुत्तों से बचने के प्रयास में वह समय पर गेट के अंदर नहीं जा पाईं. अचानक एक कुत्ते ने उनके पैर को पकड़ लिया, जिससे वह गिर गईं. इसके बाद और कुत्ते आए और उन्होंने महिला के हाथ और चेहरे को काटना शुरू कर दिया.
एक व्यक्ति ने घर से कोई वस्तु फेंककर कुत्तों को भगाया. इसके बाद, आसपास की कई महिलाएं वहां पहुंचीं और घायल महिला को सहारा देकर उठाया.
हमले में महिला को कम से कम 15 घाव लगे हैं. महिला ने बताया कि यह इस हफ्ते का तीसरा हमला था, जिसमें वह कुत्तों का शिकार बनीं. वहीं, इलाके के एक अन्य निवासी, जोगिंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुद चार बार कुत्तों ने काटा है.
इस घटना ने खन्ना के निवासियों के बीच डर और चिंता बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करना स्थानीय प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी है. इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए.