रूस-यूक्रेन जंग के बीच केरल की छात्रा Arya Aldrin ने अपने पालतू कुत्ते को छोड़कर भारत आने से किया  इनकार, साथ में लाने के लिए मांगी इजाजत
आर्य एल्ड्रिन अपने पेट के साथ (Photo Credits Facebook)

Operation Ganga: रूस के हमले के चलते यूक्रेन में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. जिन्हें भारत सरकार यूक्रेन (Ukraine) से सटे देशों की मदद से ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) मुहिम के तहत विशेष विमान से निकालकर वतन ला रही है. भारत सरकार की पहले के चलते ही अब तक छात्रों समेत करीब ढाई हजार से ज्यादा नागरिक को हिंदुस्तान लाया जा चुका है. यूक्रेन में फंसे लोगों में केरल (Kerala) की रहने वाली एक मेडिकल की छात्रा (Medical Student) का सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने पांच वर्षीय पालतू कुत्ते (साइबेरियन हस्की-ज़ायरा) के साथ नजर आ रही है. छात्रा के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने जिद पर अड़ी हुई है कि वह भारत जाएगी तो ज़ायरा को साथ लेकर जाएगी.

ज़ायरा के साथ यूक्रेन से भारत आने को लेकर अपनी जींद पर अड़ी छात्रा का नाम आर्य एल्ड्रिन (Arya Aldrin) है और वह केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली है. आर्य एल्ड्रिन के बारे में कहा जा रहा है कि उसके साथ  साइबेरियन हस्की- ज़ायरा (Siberian Husky 'Zairaa') है. जिसके साथ वह भारत आना चाहती है. लेकिन आर्य के साथ उसके पालतू कुत्ते को लाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में वह अपने कुत्ते को भारत लाने के लिए कागजी करवाई कर रही है. समाचार 9 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जब से रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ "विशेष सैन्य अभियान" की घोषणा की, आर्य तब से ही ज़ायरा को भारत ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई तैयार करने के लिए दौड़ भाग कर रही है. यह भी पढ़े: Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजन भगवान से कर रहे सलामती की दुआ, सरकार से लगाईं मदद की गुहार

फिलहाल आर्य अपने साथ ज़ायरा को लाने के लिए भारतीय अधिकारियों की अनुमति का इंतजार कर रहा है. जायरा को लेकर आर्य ने भारत में अपने माता-पिता से यहां तक ​​कह दिया कि वह भारत आएगी तो जायरा के साथ ही आएगी.